आज पुलिस लाईन चंबा में आयुष अग्रवाल, एसएसपी टिहरी द्वारा रिबन काटकर आधुनिक तर्ज पर बनी बैरक का उद्धधाटन किया गया । यह बैरक लगभग 20 पुलिस कर्मियों के लिये बनाई गयी है । कर्मचारियों की सुविधा के लिये बनी इस बैरक की काफी समय से मांग थी ।
जो कि एसएसपी आयुष अग्रवाल, के त्वरित प्रयासों के परिणाम स्वरुप उक्त बैरक का नवीनीकरण किया गया है ।
पुलिस लाईन चंबा में बनी इस बैरक के उद्घघाटन के दौरान जे0आर0 जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ओशिन जोशी, क्षेत्राधिकारी टिहरी, अमित कुमार, प्रतिसार निरीक्षक चंबा, एवं पुलिस लाईन में नियुक्त सभी कार्मिक मौजूद रहे ।
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !