July 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

Oplus_16908288

एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन पंचायत चुनाव की मतगणना में लगी पुलिस फोर्स को किया ब्रीफ,

🔷आज दिनांक 30.7.2025 को आयुष अग्रवाल SSP टिहरी गढ़वाल द्वारा VC के माध्यम से त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2025 पंचायत चुनाव की मतगणना में लगे पुलिस फोर्स को VC के माध्यम से ब्रीफ किया गया।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में जनपद टिहरी गढ़वाल में 09 विकासखंडों में होने वाली मतगणना में लगे सभी क्षेत्राधिकारी एवं सभी थाना प्रभारियों को एसएसपी के द्वारा ऑनलाइन ब्रीफ किया गया।

एसएसपी ने बताया गया कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने छेत्र में जहां मतगणना होनी है वहां पर नियोजित पुलिस बल को दोनों पालियों में अलग-अलग ब्रीफ करेंगे तथा सभी को उनकी ड्यूटी के बारे में जानकारी देंगे ।

एसएसपी ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से सख्त निर्देश दिए गए कि…..

 

🔷मतगणना स्थल पर ज्वलनशील पदार्थ ( बीड़ी, सिगरेट ,माचिस लाइटर इत्यादि )एवं मोबाइल फोन का प्रवेश वर्जित रहेगा ।

 

मतगणना स्थल पर आने वाले कार्मिक सड़क पर आड़े तिरछे वाहन खड़ा नहीं करेंगे व पुलिस द्वारा निर्धारित पार्किंग में ही अपने वाहन खड़ा करेंगे ।

 

🔷 ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समन्वय बनाकर रखेंगे ।

 

🔷मतगणना स्थल पर अधिकृत पास होने पर ही पार्टी /मतगणना एजेंटों को प्रवेश दिया जाएगा ।

 

🔷माननीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक, मीडिया प्रभारियों को उनके लिए निर्धारित किए गए स्थान पर ही बैठाया जाए।

 

🔷 मीडिया कर्मियों को प्रशासन द्वारा प्रदत्त पास होने की स्थिति में ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाना सुनिश्चित किया जाए।

🔷 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विजय जुलूस की अनुमति नहीं दी गई है इस बात को सुनिश्चित कर लिया जाय।

 

🔷 इस मौके पर पुलिस कप्तान द्वारा सभी प्रत्याशियों से धैर्य बनाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस सहयोग की अपील की गई है।

🔷 उक्त वीसी में श्री जे 0आर0 जोशी अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी, सीओ टिहरी श्रीमती ओशिन जोशी, co श्री चंबा महेश लखेड़ा, अग्नि शमन अधिकारी श्री संजीवा कुमार आदि मौजूद रहे।

 

You may have missed

Share