श्री अनुसुइया प्रसाद* ने राजस्व क्षेत्र पट्टी सितोनसूं जनपद पौड़ी गढ़वाल में प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि *(1) आशीष पोखरियाल (उम्र-15 वर्ष) पुत्र श्री परवीन पोखरियाल, निवासी ग्राम हसूड़ी, थाना थलीसैंण, जनपद पौड़ी गढ़वाल (2) बालक प्रियांशु भारद्वाज उम्र 14 वर्ष पुत्र स्व0 श्री भूपेंद्र निवासी आमसोड़ , थाना कोटद्वार,जनपद पौड़ी गढ़वाल* को बहला फुसलाकर कोई अंजान व्यक्ति ले गया है। जिस सम्बन्ध में *राजस्व पुलिस चौकी सितोनसूं में मु0अ0सं0 02/2022, धारा-365 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत* किया गया। अभियोज उपरोक्त की गम्भीरता को देखते हुये *अभियोग राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को स्थानान्तरित* हुआ। जिसके फलस्वरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे* ने अभियोग उपरोक्त की गंभीरता को देखते हुये *गुमशुदाओं को सकुशल बरामद कर अभियोग के सफल निस्तारण* करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयान के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन वैभव सैनी के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष देवप्रयाग के नेतृत्व में पुलिस एवं एएचटीयू टीम द्वारा *अथक प्रयास एवं सुरागरसी पतारसी एवं सर्विलान्स टीम* की मदद से दोनो बालकों को कोटद्वार से बरामद कर दोनों बालकों को *नियमानुसार बाल कल्याण समिति कोटद्वार में काउन्सलिंग कर परिजनों को सकुशल सुपुर्द* किया गया।
*पुलिस टीमः-*
• थानाध्यक्ष श्री सुनील पंवार
• अपर उपनिरीक्षक श्री कृपाल सिंह-एएचटीयू
• आरक्षी मुकेश कुमार-एएचटीयू
• आऱक्षी ब्रिजपाल-थाना देवप्रयाग
• आरक्षा हरीश-सीआईयू
More Stories
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता, मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात