
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन रुद्रपुर के सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारीगण, थाना/ चौकी एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे जिसमे उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया गोष्ठी के दौरान विगत माह में मादक पदार्थों की बरामदगी, अपराध नियंत्रण एवं जनसेवा में सराहनीय कार्य करने वाले 21 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक प्रदान कर एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया। “समर्पण और संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी का निर्वहन करने वाले पुलिसकर्मी पूरी पुलिस फोर्स के लिए प्रेरणास्रोत हैं। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पिछले माह में दिये गये निर्देशों की समीक्षा करते हुए थाना प्रभारियों से अपराध नियंत्रण, जांच की गुणवत्ता और जनसंपर्क को मजबूत करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं कार्य संबंधी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की तथा उनका समाधान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया आगामी त्यौहारों एवं सार्वजनिक आयोजनों के दृष्टिगत एसएसपी ने कहा कि पुलिस को पूरी सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी करनी होगी।
एसएसपी ने निम्न बिंदुओं पर विशेष बल दिया—*
✅ भीड़भाड़ वाले बाजारों एवं धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखते हुए गश्त, पिकेट एवं चेकिंग ड्यूटी बढ़ाई जाए।
✅ आग लगने की घटनाओं की रोकथाम हेतु अग्निशमन दल को सतर्क रहने हेतु किया निर्देशित ।
✅ पटाखा बाजार केवल निर्धारित स्थानों पर लगवाए जाएं।
✅ त्यौहारों के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।
✅ सोशल मीडिया और साइबर मॉनिटरिंग को सुदृढ़ करते हुए अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित कार्यवाही की जाए।
✅ मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
✅ गुण्डा, गैंगस्टर, BNSS तथा पुलिस एक्ट के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही की जाए।
✅ NBW/BW/सम्मन/नोटिसों की 100 प्रतिशत तामील सुनिश्चित की जाए।
✅ साइबर अपराधों पर त्वरित कार्यवाही कर हेल्पलाइन नंबर 1930 और साइबर सुरक्षा पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए।
✅ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ई-चालान की कार्यवाही की जाए।
✅ लंबित विवेचनाएं, शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं माल मुकदमाती का निस्तारण शीघ्र पूर्ण किया जाए।
✅ सभी पोर्टलों (सिटीजन पोर्टल, JeepNet, मिशन वात्सल्य, प्रतिबिम्ब ऐप, साइबर पोर्टल, संयोग पोर्टल आदि) पर शत-प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

*एसएसपी का संदेश*
➡️ “त्योहारों का मौसम उल्लास का प्रतीक है, परंतु हमारी जिम्मेदारी है कि नागरिक सुरक्षित रहें। पुलिस को संवेदनशील, सतर्क और जनसंपर्कोन्मुख रहना होगा।

More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा से प्रभावित परिवारों को गैस चूल्हे एवं गैस सिलेंडर राहत सामग्री वितरित की
दून पुलिस की तत्परता से पिल्ला गैंग के 2 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से 2 अवैध देसी तमचें व जिंदा कारतूस हुए बरामद
मुख्यमंत्री धामी ने भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर किये श्रद्धासुमन अर्पित