November 12, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुज़फ्फरनगर की नई मंडी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक को भेजा अस्पताल तो एक को जेल के लिए किया रवाना !

 

मुज़फ्फरनगर की नईमण्डी पुलिस ने झपटमारी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्तों को मुठभेड़ की बाद गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है पुलिस और बदमाशों की बीच हुईं गोलीबारी मे एक बदमाश को गोली लगी है पुलिस को आरोपियों की पास से एक छीना गया मोबाईल, नगदी तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद हुआ है प्राप्त जानकारी की अनुसार दिनांक 11.09.25 को वादी अमन पाल पुत्र जबर सिंह निवासी रामपुरी थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि दिनांक 09.09.2025 अज्ञात बाईक सवार 02 अभियुक्तगण द्वारा वादी की माता से बैग जिसमें 01 मोबाईल व नगदी रखी थी, को झपट कर भाग गए हैं । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पर मु0अ0स0 450/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी ।

आज दिनांक 05.10.2025 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा भोपा रोड पर टीएस मान चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी, तभी मुजफ्फरनगर की तरफ से 01 मोटरसाइकिल तेज गति से आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार नहीं रुके तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की निय़त से फायर कर मोटरसाइकिल को रजवाहे पटरी पर मोड़कर भागने लगे । बदमाशों के फाय़र से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाशों का पीछा किया गया । कुछ दूरी पर जाकर कच्चा रास्ता तथा तीव्र गति होने के कारण बदमाशों की मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी जिस पर दोनो बदमाश मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा पुनः पुलिस टीम पर फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश फरमान पुत्र मौ0 मिया (बाएं पैर में गोली लगी है ) घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश मौके से भाग गया जिसे थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूटा गया मोबाईल, नगदी व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम / पताः-*

*1.* फरमान पुत्र मौ0 मिया निवासी किदवई नगर थाना खालापार मुजफ्फरनगर । ( घायल )

*2.* फरमान पुत्र मौ0 अनीस निवासी मौ0 किदवईनगर थाना खालापार मुजफ्फरनगर ।

 

*बरामदगीः-*

01 मोबाईल ओप्पो कंपनी ल 1150/- रुपये नगद (थाना नई मण्डी पर पंजीकृत मु0अ0स0 450/25 धारा 304(2) बीएनएस से सम्बन्धित)

01 अपाचे मोटर साईकिल यूपी 12 बीएक्स 2624 ( घटना मे प्रयुक्त )

02 तमंचे मय 03 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।

 

*नोट-* थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*

*1.* उ0नि0 सन्दीप सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।

*2.* उ0नि0 रूपेश कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।

*3.* है0का0 331 धीरेन्द्र थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।

*4.* का0 963 हिमांशु थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।

*5.* का0 1489 मुनेश थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।

*6.* का0 710 अभिषेक नागर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।

*7.* का0 669 अनिल थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।

*8.* का0 803 गौरव चौधरी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।

You may have missed

Share