September 5, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

विधानसभा सत्र को लेकर एसएसपी ने की सभी राजनैतिक दलो संग बैठक, बिना इजाजत न करे प्रदर्शन, कानून का उल्लंघन नही होगा बर्दास्त।

*आगामी विधानसभा सत्र को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा विभिन्न राजनैतिक दलों व संगठनों के पदाधिकारियों के साथ की

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा दिनांक 29.11.2022 से प्रारम्भ हो रहे विधानसभा सत्र को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु विभिन्न राजनैतिक दलों व संगठनों के पदाधिकारियों के साथ पुलिस कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । उक्त गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आपसी विचार विमर्श करते हुये विभिन्न राजनैतिक दलों व संगठनों द्वारा किये जाने वाले धरना प्रदर्शन जलूस पर चर्चा की गयी । गोष्ठी में आये हुये राजनैतिक दलों व संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभिन्न विषय को लेकर अपने विचार व्यक्त किये गये । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी दलों व सगंठनों को अवगत कराया गया कि विधानसभा सत्र के दौरान होने वाले धरना प्रर्दशन व जुलूस कि पूरी विडियो ग्राफी व फोटो ग्राफी की जा रही हैं एवं ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जायेगी । धरना प्रर्दशन व जुलूस हेतू पूर्व से ही राजनैतिक दलों व संगठनों को अनुमति लिया जाना आवश्यक हैं ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी दलों व संगठनो के पदाधिकारियों से अपील की गयी कानून में सभी की सीमायें हैं जिसका पालन करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य हैं । सभी दल व संगठन अनुशासित होकर कार्य करें विधानसभा संस्थान की गरिमा को बनाये रखें अति उत्साहित होकर कोई कृत्य कार्य न करें । पुलिस द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर हर सम्भव सहयोग किया जायेगा । सभी राजनैतिकों दलों व संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस का हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया तथा पुलिस की इस पहल की प्रशंसा कि गयी हैं । उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर, कार्यकारी महानगर अध्यक्ष कांग्रेस , केन्द्रीय महामंत्री यूकेडी उत्तराखण्ड, प्रदेश उपाध्यक्ष आप, महिला मंच जिला अध्यक्ष आन्दोलन कारी उत्तराखण्ड, अध्यक्ष राष्ट्रीय उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी, योग संगठन, महामंत्री दून ओटो रिक्शा यूनियन, अध्यक्ष दून टैक्सी, सिटी बस महासंघ आदि के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया ।

You may have missed

Share