राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
*V-GUARD Industry Limited के सहयोग से स्थापित की गई स्मार्ट क्लासेज*
*तकनीकी बदलाव के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्टीशन बढ़ा है, हमारा प्रयास है कि पुलिस परिवार के बच्चों को कैम्पस के अन्दर ही उच्च तकनीकी शिक्षा सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें – एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल*
*पुलिस लाइन रोशनाबाद*
जनपद में अपने आगमन के साथ ही पुलिस कप्तान द्वारा कानूनी कार्रवाई के अतिरिक्त पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों की शिक्षा के उच्चीकरण की तरफ भी ध्यान दिया गया। जिसके क्रम में आज दिनांक 21.11.2023 को एस.एस.पी. प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल (P.M.S.) में एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल व सीओ सदर स्वप्निल मुयाल की उपस्थिति में स्मार्ट क्लासेज का उद्घाटन किया गया।
V-GUARD Industry Limited भगवानपुर के सहयोग से स्थापित की जा रही स्मार्ट क्लासेज के माध्यम से पुलिस माडर्न स्कूल रोशनाबाद में पढ़ रहे पुलिस परिवार के बच्चों एवं अन्य छात्र-छात्राओं को उच्च तकनीकी विशेषताओं के साथ शिक्षा सुविधाएं प्राप्त हो पाएंगी।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान वी-गार्ड इंडस्ट्री के जीएम/प्लांट हेड श्री विनय कुमार पांडे, डीजीएम/प्लांट हेड श्री नीरज वाजपेयी, एचआर/कम्प्लाइंस श्री अनुराग श्रीवास्तव, डिप्टी मैनेजर श्री अभिषेक कुमार तथा पीएमएस की प्रधानाचार्या ममता तोमर भी मौजूद रहे।

More Stories
एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने थाना छाम का किया औचक निरीक्षण, मौके पर मिली खामियों को तुरंत दूर करने के साथ साथ कई और महत्वपूर्ण दिये दिशा निर्देश !
देहरादून आईएसबीटी पर जिलाधिकारी के दौरे का दिखा असर,आईएसबीटी पर निकासी गेट खुलने के साथ है पार्किंग का निर्माण कार्य हुआ शुरू !
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ,केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रीबन काटकर उड़ाये गुब्बारे,कार्नीवल मे हेलीकाप्टर से बरसाये फूल !