August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसएसपी हरिद्वार का पुलिस मॉडल स्कूल रोशनाबाद को आधुनिकता से तालमेल बिठाने हेतु सार्थक प्रयास,पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद में स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट किया गया शुरु,एस.एस.पी. प्रमेन्द्र डोबाल ने ऑफिसर्स की मौजूदगी में किया गया प्रोजेक्ट का उद्घाटन,P.M.S. में पढ़ रहे पुलिस परिवार सहित अन्य सभी बच्चों के लिए उच्च स्तरीय शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराना है लक्ष्य।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

 

*V-GUARD Industry Limited के सहयोग से स्थापित की गई स्मार्ट क्लासेज*

*तकनीकी बदलाव के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्टीशन बढ़ा है, हमारा प्रयास है कि पुलिस परिवार के बच्चों को कैम्पस के अन्दर ही उच्च तकनीकी शिक्षा सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें – एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल*

*पुलिस लाइन रोशनाबाद*

जनपद में अपने आगमन के साथ ही पुलिस कप्तान द्वारा कानूनी कार्रवाई के अतिरिक्त पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों की शिक्षा के उच्चीकरण की तरफ भी ध्यान दिया गया। जिसके क्रम में आज दिनांक 21.11.2023 को एस.एस.पी. प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल (P.M.S.) में एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल व सीओ सदर स्वप्निल मुयाल की उपस्थिति में स्मार्ट क्लासेज का उद्घाटन किया गया।

V-GUARD Industry Limited भगवानपुर के सहयोग से स्थापित की जा रही स्मार्ट क्लासेज के माध्यम से पुलिस माडर्न स्कूल रोशनाबाद में पढ़ रहे पुलिस परिवार के बच्चों एवं अन्य छात्र-छात्राओं को उच्च तकनीकी विशेषताओं के साथ शिक्षा सुविधाएं प्राप्त हो पाएंगी।

 

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान वी-गार्ड इंडस्ट्री के जीएम/प्लांट हेड श्री विनय कुमार पांडे, डीजीएम/प्लांट हेड श्री नीरज वाजपेयी, एचआर/कम्प्लाइंस श्री अनुराग श्रीवास्तव, डिप्टी मैनेजर श्री अभिषेक कुमार तथा पीएमएस की प्रधानाचार्या ममता तोमर भी मौजूद रहे।

You may have missed

Share