August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे एसएसपी दून, भारी संख्या में पर्यटकों के देहरादून आगमन के दृष्टिगत चप्पे -चप्पे पर मुस्तैद दून पुलिस, नव वर्ष के जश्न की आड़ में हुड़दंग करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के लिए किया निर्देशित

देहरादून

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेने आज दिनांक: 31-12-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नगर के विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटों पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा काफी संख्या में बाहरी प्रदेशो से पर्यटकों के देहरादून आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गये।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटो पर जाकर नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए अच्छी डयूटी करने वाले पुलिस कर्मियों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही बाहरी प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों के साथ अपने व्यवहार को सौम्य रखने तथा जश्न की आड़ में हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में अधीनस्थों को निर्देश दिए गए।

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आम जन को असुविधा से बचाने के लिए पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था की आम जन द्वारा सराहना करते हुए एसएसपी देहरादून को धन्यवाद दिया गया।

You may have missed

Share