August 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बहादराबाद थाने मे तीन दिन से चल रहा धरना समाप्त, SSP ,DM ने दिया 10 नवम्बर तक का समय

रिपोर्ट =राजीव शास्त्री बहादराबाद

हरिद्वार , विधायक अनुपमा रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लगाए गए झूठे मुकदमों के विरोध में थाना परिसर बहादराबाद में जारी धरना आखिर तीसरे दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गया।आपको बता दें कि शनिवार देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी धटना स्थल पर पहुंचे उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,विधायक अनुपमा रावत से वार्ता की कि जो मुकदमे है उन्हें लेकर 10 नवंबर तक कोई हल निकाल लिया जाएगा इस पर हरीश रावत ने धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी।धरना स्थगित करने से पूर्व हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि अधिकारियों साथ हुई वार्ता में स्पष्ट किया गया कि पुलिस द्वारा किसी कार्यकर्ता पर अनावश्यक दबाव नही बनाया जाएगा और यदि कहीं कार्यकर्ताओ द्वारा थोड़ी गर्मी दिखाई गई है तो उस पर उन धाराओं को ही लगाया जाए जो मुनासिब हों ना कि आपराधिक धाराएं उन पर थोपी जाएं।उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि पुलिस सुपारी लेकर कार्य कर रही है।उन्होंने10 नवंबर तक का समय दिया गया है यदि कोई समाधान नही निकलता है तो विरोध प्रदर्शन और बड़ा होगा उन्होंने कार्यकर्ताओं को लाठियां खाने के लिए तैयार रहने को कहा।इस अवसर पर सत्यपाल ब्रह्मचारी,चौ0 किरणपाल बाल्मीकि,राजबीर चौहान,सुशील राठि, अशोक शर्मा,राव अशफाक विधायक, रवि बहादुर,राजीव सैनी,समीर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।बरहाल धरना समाप्त होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है।

You may have missed

Share