आज तड़के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने निम्न निरीक्षक/उप निरीक्षकों के स्थानांतरण उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर कर दिये है एसएसपी देहरादून ने बताया की जिले के कानून वयवस्था को चुस्त दुरुस्त करने और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए ही ये स्थानांतरण किये गए है गौर तलब है की सेलकुई छेत्र मे पिछले कुछ समय से विभिन्न तरह के अपराध मे वृद्धि देखने को मिली थी जिस पर लगाम लगाने के उदेश्य से दोनों थाना प्रभारियों को बदला गया है l
More Stories
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !