August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसएसपी देहरादून अजय सिंह PRIDE OF DOON AWARD” से हुए सम्मानित, केरल के राज्यपाल ने स्मृति चिन्ह और फूलमाना पहनाकर किया सम्मानित।

वैसै तो आईपीएस अजय सिंह किसी परिचय के मोहताज नही लेकिन फिर भी आपको बता दे कि अजय सिह राजधानी देहरादून मे जब सीओ डालनवाला बनकर आये थे तो उनके मित्रवत व्यवहार ने लोगो को अपना मुरीद बना लिया था अजय सिह कीसी भी फरीयादी की फरियाद पर बेबाक होकर निर्णय लेने के लिए जाने जाते रहे है अजय सिह ने एसपी सीटी के पद पर और एसएसपी एसटीएफ के पद पर रहते हुए जहा एक तरफ अपराधीयो पर नकेल कसी वही आम लोगो के दिल से बदमाशो के खौफ को कम करने का काम किया था इसी का परिणाम है कि जब तेज तर्रार और मिलनसार अजय सिंह को राजधानी के कप्तान की कुर्सी सौपी गई तो सामान्य नागरिको और व्यापारियो ने खुले दिल से एसएसपी अजय सिह का स्वागत और सम्मान किया इसी के चलते आज DOON CITIZENS COUNCIL ने होटल मधुबन राजपुर रोड में सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल केरल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह को “PRIDE OF DOON AWARD” से नवाजा गया और उनके सुखद और उज्वल भविष्य की कामना की गई।

You may have missed

Share