मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्दशो और पर्यटको के अत्यधिक दबाव के चलते यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह अपने मातहतो के साथ रात भर राजधानी के सभी चैक प्वाइंटो का जायजा लेते नजर आये साल का आखरी दिन सामन्य से ज्यादा ठंडा होने के कारण पुलिस कर्मियो को गरमा गर्म चाय की व्यवस्था कर मातहतो का दिल जितने के साथ साथ पुलिस कर्मचारीयो मे नई उर्जा का संचार किया आपको बता दे कि साल के अंतिम दिन पर्यटकों की सुविधा व आमजन के सुगम आवागमन हेतु रात्रि में लगी ड्युटियों के मध्य एसएसपी देहरादून स्वयं मौजूद, सभी कर्मचारियों के लिए सुनिश्चित करते हुए की सर्द मौसम के दृष्टिगत सभी को चाय व सूक्ष्म जलपान मिले इसके लिए प्रतिसार निरीक्षक देहरादून को निर्देशित कर सभी प्वाइंटों पर चाय वितरित की गई व एसएसपी देहरादून द्वारा सुनिश्चित किया गया कि सभी पुलिसकर्मियों को सर्द मौसम में चाय व सूक्ष्म जलपान मिले, घंटाघर पर एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिसकर्मियों को स्वयं चाय वितरित कर उनके साथ ड्यूटी कर उनका उत्साह वर्धन किया ।
More Stories
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !