वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा को सूचना प्राप्त हुई कि जनपद में संचालित कुछ स्पा सेंटर जो अवैध गतिविधि में संलिप्त हैं। जिससे शहर का माहौल खराब हो रहा है। सूचना पर संज्ञान लेते हुए उनके द्वारा एसओजी और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की एक संयुक्त टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा रुद्रपुर और काशीपुर में संचालित स्पा सेंटरों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पर अनियमितता पाए जाने पर सेवन स्पा सेंटर, द डीलक्स स्पा,लक्ज़री यूनिसेक्स स्पा, द थाई यूनिसेक्स सेलूनको सील किया गया तथा स्पा सेंटरों के संचालकों को पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग की सेक्शन की व्यवस्था के बारे में भी पुलिस टीम द्वारा स्पा सेंटर्स को सख्ती से बताया गया। यदि भविष्य में इस प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
More Stories
पौड़ी की थलीसैन पुलिस ने पन्नू को किया गिरफ्तार l
देहरादून का आई एस बी टी अब नहीं बनेगा पानी का तालाब, डीएम की सख्ती के चलते, आईएसबीटी चौक ड्रेनेज सिस्टम का अब स्थायी समाधान कार्य जोरों से हुआ शुरू l
लापरवाह ट्रक चालक ने लॅच्छीवाला टोल पर तीन कारो को कुचला, दो लोगो की कार मे पिचककर हुई दर्दनाक मौत, देखिये घटना का लाइव वीडियो l