July 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने किया रायपुर थाने का अर्धवार्षिक निरिक्षण, कुंदन सा चमकता दिखाई दिया रायपुर थाना,थाने की सारी व्यवस्थाओ को संतोषजनक देख जताई प्रसन्नता , कही पर ढूंढने पर भी नही दिखी कोई खामी , रमजान और होली को लेकर सतर्कता बरतने के जारी किये निर्देश।

पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार जब रायपुर थाने पर अर्द्धवार्षिक निरीक्षण के लिए थाने के गेट पर पहुचे तो थाने को कुंदन सा चमकता देख और जवानो का अनुशासन देख दंग रह गये थाना प्रभारी ने एसपी सीटी प्रमोद कुमार को थाना भवन परिसर का भ्रमण, थाने में बने आवासीय भवन व बैरकों और थाने के मैस का निरीक्षण कराया एसपी सीटी ने कर्मचारियों के भोजन की व्यवस्था की भी जानकारी ली साथ ही मालगृह के निरीक्षण के दौरान मालखाने में रखे मालों के रखरखाव एवं वर्ष 2023 के मालों के निस्तारण एवं संपूर्ण सरकारी संपत्ति की जानकारी ली गई ।

थाने पर उपलब्ध सरकारी संपत्ति व अस्लहा तथा दंगा नियंत्रण उपकरण , आपदा उपकरण का निरीक्षण किया गया, जिसका रखरखाव संतोषजनक पाया गया। थाने पर लंबित माल मुकदमाती, लावारिस , कुर्की आदि मालों का निरीक्षण किया गया । मालों के रखरखाव के संबंध में आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए तथा वर्ष 2023 में निस्तारित किये गये मालों के सम्बन्ध में थाना स्तर पर की गयी कार्यवाही की सराहना की गयी तथा शेष एमवी एक्ट, लावारिश व अभियोगों से संबंधित मालों का शीघ्र निस्तारण व नीलामी प्रक्रिया किये जाने हेतु मालखाना मोहर्रिर को निर्देशित किया गया तथा अश्लाह के खोलने और जोड़ने के संबंध में सभी उप निरीक्षक एवं मौजूद कर्म गणों से पूछताछ कर खुलवाये गए।
थाना अभिलेखो, महिला हेल्प डेस्क व माल रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया तो सभी अभिलेख अध्यावधिक होने पाये गये । भविष्य में भी सभी अभिलखों को इसी प्रकार अध्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया।

कार्यालय/कंप्यूटर कक्ष तथा सीसीटीएनएस का किया निरीक्षण महोदय द्वारा थाना रायपुर कार्यालय , कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस के सम्बन्ध में सभी अधिकारी व कर्मचारी गणों को उक्त सॉफ्टवेयर में निरंतर रूप से कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा NCRP पोर्टल, सीएम पोर्टल, ICJS, CRI-MACK, ITSSO, NDSO, उत्तराखण्ड पुलिस एप आदि पोर्टलों में निरन्तर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया व आनलाईन के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों तथा चरित्र सत्यापन आदि को निश्चित समयावधि संबंधित अधिकारी/ विभाग को रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त 1905 पर प्राप्त होने वाले सूचनाओं के सम्बन्ध में लाग एन्ट्री हेतु शिकायतकर्तों से पोर्टल के माध्यम से वार्ता कर शिकायत का निस्तारण किस प्रकार से किया जाए बताया गया ।

निरीक्षण के उपरांत थाने पर उपस्थित समस्त अधिकारी / कर्मचारीगणों की मीटिंग ली गई तो जिसमें अपराध नियंत्रण और रोकथाम तथा विवेचनाओ व शिकायती प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध व शीघ्रता से विधिक निस्तारण किए जाने हेतु बताया गया । आगामी रमजान माह व होली पर्व के दृष्टिगत सम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु सतर्क दृष्टि रखने एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यमनजर मिश्रित आबादी का क्षेत्र होने के कारण पूर्व अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों व वांछित तथा सक्रिय अपराधियो के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, अवैध शराब की कसीदगी पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सभी कर्मचारी गणों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई |

You may have missed

Share