September 5, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

समाज कल्याण विभाग ने लगाया बहुउद्देशी शिविर,वृद्धावस्था,विधवा और विक्लांग पेंशनर्स को मिला लाभ

देहरादून, जिला सूचना अधिकारी ने अवगत कराया कि आज दिनांक 6नवंबर को विधान सभा धर्मपुर के वार्ड संख्या 84 में समाज कल्याण विभाग द्वारा बहुउद्देशी शिविर लगाया गया जिसमें समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग के अधिकारीयो एवं कर्मचारियो ने शिविर मे शिरकत कि और लाभार्थियों की वृद्धावस्था, विधवा पैशन , दिव्यांग पेंशन के आवेदनों पर मौके पर ही औपचारिकताएं पूर्ण कर स्वीकृत की गई। माननीय विधायक धर्मपुर विधानसभा विनोद चमोली ने खुुद आकर शिविर में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आने वाले लाभाार्थियों को आ रही परेशानीयो का निस्तारण कर लाभार्थियों का उत्साह वर्धन किया।

 

You may have missed

Share