August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

समाज कल्याण विभाग ने लगाया कैम्प,235लोगो का किया पंजीकरण, 91लोगो को दिये विकलांग प्रमाणपत्र

रिपोर्ट =राजीव शास्त्री बहादराबाद
विकासखंड कार्यालय में आज समाज क्लान विभाग की ओर से विकलांगो की सहतार्थ शिविर का आयोजन कर विकलांग प्रमाणपत्र दिए।सहायक समाज कल्याण अधिकारी शालिनी बलोधी ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लाक परिसर में क्षेत्र के विकलांगों की सहायतार्थ आज मंगलवार को एक शिविर का आयोजन किया जिसमें 235 विकलांगो का रजिस्ट्रेशन किया गया एवं 91 विकलांगो को डॉक्टरी परीक्षण करा कर विकलांगता के प्रमाणपत्र बना कर वितरित किये गए हैं।उन्होंने बताया कि शिविर में समाज कल्याण विभाग ने अपनी सभी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी, जिससे कि उनमें जागरूकता आए साथ ही जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की ओर से 12 दिव्यांगों को एसडीआईडी कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध कराई।उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविर विकलांगों के सहयोग के लिए समय-समय पर अन्य विभागों की मदद से आयोजित किए जाते हैं, जिससे क्षेत्र के जरूरतमंद विकलांग इनका लाभ उठा सकें।इस दौरान समाज कल्याण विभाग सेसंदीप चौधरी एडीओ मुख्यालय,अभिषेक सक्सेना कनिष्ठ एडीओ, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से डा0 राजीव कुमार व जया और चिकित्सा विभाग से डा0 मनोज द्विवेदी,डा0 सूरत अरोड़ा,डा0 आरवी सिंह,डा0 राजीव रंजन तिवारी,राजीव कुमार,दीपेंद्र कुमार,दीपक कुमार, विजय शर्मा मौजूद रहे।

You may have missed

Share