राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार ) हरिद्वार
दिनांक 29.5.2025 को रामनगर कॉलोनी सिडकुल निवासी व्यक्ति की लिखित तहरीर पर अज्ञात आरोपी पर वादी की नाबालिक पुत्री को भाग ले जाने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 265/25 धारा 137(2) bns पंजीकृत किया गया।
अपहर्ता की बरामदगी की हेतु टीमों को गठन किया गया। पुलिस टीम ने अथक प्रयास कर आज दिनांक 1.6.2025 को दिल्ली से अपहृता को सकुशल बरामद कर अपहरण व आश्रय देने के आरोपियों को दबोच लिया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 64(2) एम 249 बीएनएस वह 5 (एल) 6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*विवरण आरोपित-*
1.अब्दुल रसीद पुत्र अब्दुल हफीज निवासी B4 ब्लॉक मकान नंबर 19/21/1 गली नंबर 9 निकट मस्जिद नंदनगरी शाहदरा नॉर्थ ईस्ट दिल्ली
2.इमरान पुत्र मोहम्मद सुभान निवासी कासिम विहार थाना लोनी जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक इंद्रजीत राणा
2- उप निरीक्षक महिपाल सिंह
3- कांस्टेबल गजेंद्र प्रसाद
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार