
दिगंबर दिनेश पुरी जी ने अवगत करवाया कि आज प्रातः भोर में तारों की छांव में सभी श्रद्धालु मंदिर में एकत्र हुए जहां प्रभु के विग्रहो को पवित्र गंगाजल इत्यादि से स्नान ध्यान करवा उनकी पूजा अर्चना की इसके पश्चात सजे हुए रथ में तुलसा महारानी जी संग लड्डू गोपाल जी को विराजमान किया गया साथ ही साथ पवित्र ज्योत प्रज्वलित की गई इसके पश्चात ढोल नगाड़ा बैंड बाजे की धुन पर श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर मुख्य द्वार से परिक्रमा प्रारंभ हुई इस अवसर पर जोरदार आतिशबाजी भी की गई परिक्रमा मंदिर से प्रारंभ होकर झंडे जी, झंडे जी बाजार में राधे कृष्ण मंदिर तिलक रोड पर मां शाकुंभरी देवी मंदिर साईं मंदिर से होते हुए हनुमान मंदिर हनुमान चौक से राजा रोड में मां भद्रकाली जी के मंदिर से होते हुए बाबूगंज लखीबाग पुलिस चौकी के सामने से सहारनपुर चौक की ओर चलते हुए मंदिर में पहुंची जहां जोरदार आतिशबाजी और नृत्य किए गए अंत में आरती की गई इसके पश्चात भक्तों को चाय पान ब्रेड पकोड़े रेवड़ी और मूंगफली का प्रसाद भी दिया गया
5 ,11, 21 ,108 परिक्रमा
मंदिर में आज श्रद्धालुओं ने आंवले के वृक्ष की पूजा अर्चना की उनको सिंघाड़े मूली आवले रेवड़ी ,गजक, मूंगफली इत्यादि अर्पण कर अपनी-अपनी इच्छा अनुसार आज 5,11,21, 108 परिक्रमा करके आशीर्वाद प्राप्त किया

इस अवसर पर सर्व श्री दिगंबर दिनेश पुरी जी दिगंबर भागवत पुरी जी आचार्य आशीष उनियाल कांता अग्रवाल मेघा गर्ग रिचा शर्मा सोहनलाल अग्रवाल नवीन गुप्ता विक्की गोयल रोहित अग्रवाल रोशन राणा अशोक ठाकुर देशबंधु मित्तल एडवोकेट राजकुमार गुप्ता अभिषेक शर्मा अनिल गुप्ता,मनमोहन शर्मा दिलीप सैनी विवेक श्रीवास्तव दीपक मित्तल कान्हा मित्तल अनिल गोयल गजेंद्र आदि उपस्थित रहे संजय गर्ग सेवादल

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने सांसद खेल महोत्सव-2025 के समापन समारोह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में विजेता टीम को किया सम्मानित
कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर भूमि विक्रय करने के नाम पर धोखाधड़ी करने एवं धनराशि हड़पने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने लेखक गॉव थानो, देहरादून में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित अटल स्मृति व्याख्यान माला-2025 कार्यक्रम में किया प्रतिभाग