December 26, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

खट्टा नवमी को श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून ने निकाली प्रभात फेरी, श्रद्धालुओ ने श्रद्धा और विश्वास के साथ तारों की छांव में पूर्ण की परिक्रमा।

दिगंबर दिनेश पुरी जी ने अवगत करवाया कि आज प्रातः भोर में तारों की छांव में सभी श्रद्धालु मंदिर में एकत्र हुए जहां प्रभु के विग्रहो को पवित्र गंगाजल इत्यादि से स्नान ध्यान करवा उनकी पूजा अर्चना की इसके पश्चात सजे हुए रथ में तुलसा महारानी जी संग लड्डू गोपाल जी को विराजमान किया गया साथ ही साथ पवित्र ज्योत प्रज्वलित की गई इसके पश्चात ढोल नगाड़ा बैंड बाजे की धुन पर श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर मुख्य द्वार से परिक्रमा प्रारंभ हुई इस अवसर पर जोरदार आतिशबाजी भी की गई परिक्रमा मंदिर से प्रारंभ होकर झंडे जी, झंडे जी बाजार में राधे कृष्ण मंदिर तिलक रोड पर मां शाकुंभरी देवी मंदिर साईं मंदिर से होते हुए हनुमान मंदिर हनुमान चौक से राजा रोड में मां भद्रकाली जी के मंदिर से होते हुए बाबूगंज लखीबाग पुलिस चौकी के सामने से सहारनपुर चौक की ओर चलते हुए मंदिर में पहुंची जहां जोरदार आतिशबाजी और नृत्य किए गए अंत में आरती की गई इसके पश्चात भक्तों को चाय पान ब्रेड पकोड़े रेवड़ी और मूंगफली का प्रसाद भी दिया गया

5 ,11, 21 ,108 परिक्रमा

मंदिर में आज श्रद्धालुओं ने आंवले के वृक्ष की पूजा अर्चना की उनको सिंघाड़े मूली आवले रेवड़ी ,गजक, मूंगफली इत्यादि अर्पण कर अपनी-अपनी इच्छा अनुसार आज 5,11,21, 108 परिक्रमा करके आशीर्वाद प्राप्त किया


इस अवसर पर सर्व श्री दिगंबर दिनेश पुरी जी दिगंबर भागवत पुरी जी आचार्य आशीष उनियाल कांता अग्रवाल मेघा गर्ग रिचा शर्मा सोहनलाल अग्रवाल नवीन गुप्ता विक्की गोयल रोहित अग्रवाल रोशन राणा अशोक ठाकुर देशबंधु मित्तल एडवोकेट राजकुमार गुप्ता अभिषेक शर्मा अनिल गुप्ता,मनमोहन शर्मा दिलीप सैनी विवेक श्रीवास्तव दीपक मित्तल कान्हा मित्तल अनिल गोयल गजेंद्र आदि उपस्थित रहे संजय गर्ग सेवादल

You may have missed

Share