उमाशंकर कुकरेती को शिव सेना (शिंदे) प्रदेश कैम्प कार्यालय राजपुर रोड में प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र भट्ट एवं प्रदेश उपप्रमुख राकेश सकलानी की गरिमामय उपस्थिति में प्रदेश महासचिव अखिल शर्मा स्वामी ने पटका पहना कर प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तराखंड के रुप मे स्वागत किया इसके अतिरिक्त प्रदेश में जो अन्य नियुक्ति पत्र जारी किये गये वो इस प्रकार हैं । संजय नौटियाल जिला उपप्रमुख देहरादून, बसंत पाण्डे जिला प्रमुख नैनीताल, अमित कुमार सिंह जिला संगठन मंत्री नैनीताल, पंकज गोस्वामी जिला प्रवक्ता नैनीताल, वीरेन्द्र सिंह विधानसभा अध्यक्ष लालकुआं, मनोज काण्डपाल विधानसभा उपाध्यक्ष लालकुआं, आदित्य श्रीवास्तव विधानसभा प्रभारी लालकुआं, प्रकाश चन्द्र विधानसभा संगठन मंत्री लालकुआं, मनोज सिंह रावत शाखा प्रमुख इंद्रानगर, नारायन दत्त खोलिया शाखा प्रमुख डूंगरपुर, दया शंकर काण्डपाल शाखा प्रमुख दीना, पवन पाण्डेय विधानसभा उपप्रमुख जागेश्वर अल्मोड़ा।
उक्त कार्यक्रम के दौरान राज्य प्रभारी भूपेन्द्र भट्ट राज्य उप प्रमुख पंडित राकेश सकलानी, राज्य मुख्य महासचिव अखिल शर्मा स्वामी, राज्य कार्यकारणी सदस्य प्रदीप अग्रवाल ,जिला अध्यक्ष भानू प्रताप जिला महासचिव राजीव जी, एवं अनेको शिवसैनिक उपस्थित रहें।
More Stories
एमडीडीए ने ऋषिकेश में अवैध निर्माणों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 बहुमंजिले अवैध निर्माण किए गये सील* *नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा –बंशीधर तिवारी
शराबियों की बारात लेकर थाने पहुँची दून पुलिस की बस सेवा, सड़क किनारे खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 90 व्यक्तियों को लाया गया थाने
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने