July 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

शिवसेना देहरादून ने हनुमान महाराज के जन्मोत्सव को लेकर शोभा यात्रा का किया आयोजन, शिवसैनिको सहित क्षेत्रीय भक्तो ने लिया बढचढकर भाग।

 देहरादून प्रदेश कार्यकारणी इकाई जिला इकाई ने कलयुग के राजा महाराजा धिराजा श्री राम जी के प्रिय भक्त संकट मोचन केसरी नंदन अंजनी कुमार श्री बाला जी हनुमान जी की के 23 अप्रैल मंगलवार को आने वाले जन्मदिवस के पवन अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जिसमे समस्त नारी शक्ति एवं शिवसेनिको ने भारी संख्या में बढचड़कर भाग लिया इस अवसर पर बजरंगबली  महाराज और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी का जयकारा  लगाते हुए अपनी खुशियो को जाहिर किया इस भव्य शोभा यात्रा का आयोजन संकट मोचन हनुमान मंदिर रिंग रोड नेहरूग्राम देहरादून के सचिव एवं राज्य समन्वयक / राज्य संपर्क प्रमुख भूपेंद्र भट्ट के एवम समस्त प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य एवं उप राज्य प्रमुख राकेश सकलानी ,मुख्य महासचिव जी अखिल शर्मा,उमेश बिष्ट राज्य सचिव शिवसेना उत्तराखंड,जिला इकाई और महिला प्रकोष्ठ की समस्त टीम शिवानी थापा ,प्रियंका बिनोला ,तनीषा मनोरी,पायल ,रजनी बिष्ट ,एवं समस्त युवा शिवसेनिको ने किया।

 

You may have missed

Share