देहरादून प्रदेश कार्यकारणी इकाई जिला इकाई ने कलयुग के राजा महाराजा धिराजा श्री राम जी के प्रिय भक्त संकट मोचन केसरी नंदन अंजनी कुमार श्री बाला जी हनुमान जी की के 23 अप्रैल मंगलवार को आने वाले जन्मदिवस के पवन अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जिसमे समस्त नारी शक्ति एवं शिवसेनिको ने भारी संख्या में बढचड़कर भाग लिया इस अवसर पर बजरंगबली महाराज और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी का जयकारा लगाते हुए अपनी खुशियो को जाहिर किया इस भव्य शोभा यात्रा का आयोजन संकट मोचन हनुमान मंदिर रिंग रोड नेहरूग्राम देहरादून के सचिव एवं राज्य समन्वयक / राज्य संपर्क प्रमुख भूपेंद्र भट्ट के एवम समस्त प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य एवं उप राज्य प्रमुख राकेश सकलानी ,मुख्य महासचिव जी अखिल शर्मा,उमेश बिष्ट राज्य सचिव शिवसेना उत्तराखंड,जिला इकाई और महिला प्रकोष्ठ की समस्त टीम शिवानी थापा ,प्रियंका बिनोला ,तनीषा मनोरी,पायल ,रजनी बिष्ट ,एवं समस्त युवा शिवसेनिको ने किया।
More Stories
मुज़फ्फरनगर की कोतवाली पुलिस ने नौशाद उर्फ़ राहुल उर्फ़ रिक्की त्यागी को किया गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी पहनकर लड़कियों और महिलाओ को बनता था शिकार, जिस्म के साथ साथ ठग लेता था रूपये और ज़ेवर,
कावड़ मार्ग पर पहचान छिपा कर दुकाने चलाने वालो पर धामी सरकार ने दिखाई सख़्ती, सभी दुकानों पर अपनी दुकान का लाइसेंस और लिखना होगा अपना नाम,कैंप चलाने वालों पर भी रहेगी स्वास्थ्य विभाग की पैनी नज़र,नफ़रमानी करने वालो पर भारी जुर्माने सहित कठोर कार्यवाही की दी चेतावनी!
पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू — बिना अनुमति के चुनाव के दौरान सभा, रैली, प्रचार पर रहेगी रोक !