बाबा रामदेव जी एवं सभी ज्योतिष प्रेमी मित्रों को सादर नमस्कार । मित्रों आज मैं पतंजलि आयुर्वेद के सर्वेसर्वा बाबा रामदेव की पत्रिका के आंकलन के आधार पर अपने विचार प्रस्तुत कर रहा हूं । मित्रों समय समय पर बाबा रामदेव ने ज्यौतिष को अंधविश्वास और लोगों को डराने और डरा कर लूटने वाला कार्य बताया जाता रहा है । हाल ही में उनकी कयी वीडियो भी इसी सम्बन्ध में देखने को मिली है । ज्योतिष के विषय में जो विचार रामदेव जी आपके के हैं उससे यह अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है कि आप पतंजलि आयुर्वेद के आप मात्र पप्पू है और इस पप्पू का पापा कोई और ही है । ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि आयुर्वेद को समझने और जानने वाला ज्योतिष को पाखंड बता ही नहीं सकता । हमारे शास्त्रों में आयुर्वेद और ज्योतिष को सहोदर अर्थात भाई भाई कहा गया है । ऐसा सम्भवतः इसलिए कहा गया होगा क्योंकि आयुर्वेद में बहुत से दिव्य औषधीयो का निर्माण विशेष ग्रह नक्षत्रों में किये जाने का विधान है ,साथ ही शरीर में रोगों की उत्पत्ति का कारण विपरीत ग्रहयोग द्वारा उत्सर्जित अशुभ उर्जा के कारण होता ही होता है । मित्रों आयुर्वेद ईश्वरीय कृपा से हमारे प्राच्य ऋषि मुनियों द्वारा विकसित एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है जिसका समय के साथ साथ महत्व बढ़ता ही जा रहा है और हमारे देश मे ही नहीं विदेशों में भी लाखों आयुर्वेद विशेषज्ञ लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा अपने आयुर्वेद के दिव्य ज्ञान से सफलता पूर्वक कर रहें हैं ।
विगत काफी समय से रामदेव जी शनि ग्रह को लेकर अपने अपरिपक्व विचार देते आ रहे हैं वो शनि वनि जैसा कुछ नहीं होता सब अंधविश्वास है ढकोसला है यह कहते रहते हैं । मित्रों यहां एक रोचक तथ्य यह है कि रामदेव जी को स्वयं ही नहीं पता कि उनकी स्वयं की कुंडली में शनि ग्रह की महादशा सन् 2019 के मध्य से लग चुकी है और उनकी पत्रिका अनुसार शनि ग्रह का विस्तृत अध्ययन करने पर मैंने यह भी पाया कि शनि ग्रह एक और जहां उन्हें वातरोग के कारण पीठ और पैरों में रोग के साथ साथ मस्तिष्क में वैचारिक अस्थिरता को भी निश्चित रूप से बढायेगा । विशेष रूप से सन् 2022 के म ई से सन् 2029 म ई तक । इस अवधि में निरन्तर उन्हें अपने व्यापार व्यवसाय को लेकर गम्भीर चुनौतियों को झेलना पड़ेगा । सफलता की जो इबारत उन्होंने पूर्व में लिखी है उसे बनाया रखना भी उनके लिए एक कठिन चुनौती साबित होगा ।
रामदेव जी आप की सिर्फ जन्मदिनांक के आधार पर मैंने यह विश्लैषण किया है यदि मेरे पास आपका सही जन्म समय भी होता तो भविष्य में मैं आपको आपके शरीर में होने वाली सम्भावित बीमारी के विषय में भी आगाह करना अपना सौभाग्य समझता ।
रामदेव जी आपको चार पांच जून (मध्यरात्रि) दो हजार ग्यारह को सलवार कमीज़ पहन कर पुलिस से बचने के लिए भागना पडा था भविष्य में सन् दो हजार छब्बीस से उन्नतिस के बीच पुनः कुछ गुप्त शत्रुओं से आपको असुविधा होने की भी आंशका रहेगी । अतः आप सावधानी बरतें ।
रामदेव जी में आपके उत्तम स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना के साथ अपनी बात को विराम देता हूं ।
वन्देमातरम ।
ज्योतिष कर्ता
राकेश गुप्ता
नोट= इस भविष्य फल से संपादक का सहमत होना आवश्यक नही है ये लेख ज्योतिषाचार्य द्वारा नाम और स्थान के आधार लिखा गया है
More Stories
अवैध मादक पदार्थो के साथ 1 महिला, 2 पुरूष आये दून पुलिस की गिरफ्त में
“स्वस्थ मतदाता-स्वस्थ लोकतंत्र” की थीम पर किया गया 10 किमी दौड़ का आयोजन, सेना,आईटीबीपी,पुलिस समेत 1 हज़ार से अधिक प्रतिभागियों ने किया दौड़ में प्रतिभाग
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए बाइक पर स्टंट करना युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने रानीपोखरी क्षेत्र भोगपुर रोड पर तीन बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई कर तीनो बाइकों को किया सीज