January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

शाहरूख खान बेचता है स्मेक, गुर्गे राकिब ने किया खुलासा

नशे के कारोबारीयो पर पुलिस चाहे कितनी ही नकेल कस ले लेकिन इनके हौसले इतने बुलंद है कि आये दिन पुलिस को चुनौती देकर पडोसी राज्यों से स्मेक लाकर राजधानी मे ऊंचे दामो मे बेचते रहते है नशे के इन कारोबारियो का निशाना कालेज और विश्व विद्यालयो मे पढने वाले अमीर युवक और युवतिया होते है ये इन नशे के कारोबारियो की एक पूरी चैन होती है जिसमे से एक कडी को आज राजधानी पुलिस के थाना पटेलनगर ने अपने जाल मे फसा लिया पकडे गये अभियुक्त का नाम राकिब पुत्र आरिफ निवासी मेंहुवाला पटेलनगर देहरादून उम्र 22 वर्ष व उस्मान पुत्र मोबिन ग्राम थापुर इस्माइलपुर बिहारीगढ़ सहारनपुर उम्र 27 वर्ष ।*43.30 ग्राम अवैध स्मैक* ,
[अनुमानित कीमत लगभग 129000/-(एक लाख उन्तीस हजार रुपये)]अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम यह स्मैक बिहारीगढ़ से शाहरुख से खरीद कर लाये हैं तथा देहरादून आकर अलग-अलग स्थानों पर बेचते है जिससे हमें अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है।

You may have missed

Share