मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना श्री गजेन्द्र पाल सिंह एवं थानाध्यक्ष शाहपुर श्री दीपक चौधरी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 27.02.2025 को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा साइबर ठगी करने वाली 02 अभियुक्ताओं को मण्डी गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ताओं के कब्जे से 43 हजार रूपये, 01 बार कोड, 02 बैंक की पासबुक व 19 एटीएम कार्ड(भिन्न-भिन्न बैंको के) बरामद किये गये। अभियुक्ताओं की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 13.02.2025 को वादिया निवासी ग्राम हरसौली थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना शाहपुर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि वादिया को शादी का झांसा देकर विदेश से उपहार व आभूषण भिजवाने के नाम पर धोखाधडी कर कुल 4,58,000/- रूपये की साइबर ठगी की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 45/2025 धारा 318(4),52 बीएनएस व 66सी,66डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें जांच के दौरान प्रकाश में आयी 02 अभियुक्तओं को जिनके द्वारा साइबर फ्रॉड में सहयोग किया जाता था तथा साइबर फ्रॉड किये गये पैसो को अपने खातों में डलवाया जाता था, को आज दिनांक 27.02.2025 को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मण्डी गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तओं के नाम व पता-*
*1.* बस्सो पत्नी अकबर निवासी ग्राम सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ।
*2.* शाहीन परवीन पुत्री अकबर निवासी ग्राम सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ।
*बरामदगी का विवरण-*
✅ 43 हजार रूपये।
✅ 01 बार कोड।
✅ 02 बैंक पासबुक।
✅ 19 एटीएम कार्ड(भिन्न-भिन्न बैंको के)।
*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्तओं द्वारा साइबर फॅ्राड केे पैसो को अपने खातो में रिसिव किया जाता था जिसके लिए अभियुक्तओं द्वारा विभिन्न बैंको में 17 खाते खुलवाये गये थे जिनमें प्राप्त धनराशि को अभियुक्तआंे द्वारा एटीएम/डेबिट कार्ड से निकालकर तथा 10 प्रतिशत अपनें कमीशन के रूप में रखकर शेष पैसे को आगे विभिन्न खातों में भेज दिया जाता था। जांच के दौरान ऐसे 33 खातों का पता चला है जिनमें विगत कुछ माह में 06 करोड 44 लाख रूपयों का लेन देन किया गया है। पुलिस द्वारा इन बैंक खातों में जमा 12 लाख 78 हजार रूपयों को फ्रीज कराया गया है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* निरीक्षक श्री रूप किशोर शर्मा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री गजेन्द्र सिंह थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* म0उ0नि0 श्रीमति रेखा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*4.* म0है0का0 725 शीतल रानी थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*5.* म0का0 743 कविता थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 1517 ललित थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 543 विनय थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 2118 रितिक थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त