दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में सोमवार रात को चाकू से गोदकर तीन भाइयों ने बहन के प्रेमी की हत्या कर दी। मृतक की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है।
हिमांशु परिवार के साथ गोकलपुरी की संजय कॉलोनी में रहता था। परिवार में पिता योगेंद्र, मां लक्ष्मी व दो भाई हैं। मृतक के परिवार ने बताया कि हिमांशु गली में रहने वाली एक मुस्लिम युवती से पिछले चार साल से प्रेम करता था।
सूत्रों ने बताया कि करीब पांच माह पहले हिमांशु अपनी प्रेमिका को लेकर चला गया था। दोनों के परिवार ने उन्हें ढूंढ लिया था। दोनों परिवारों के बीच बातचीत भी हुई थी कि हिमांशु अपनी प्रेमिका से बात नहीं करेगा।
आरोप है कि सोमवार को भी हिमांशु व उसकी प्रेमिका एक साथ घर से चले गए थे। लड़की को उसके परिवार ने बरामद कर लिया था। लड़की के भाई शाहरुख व साहिल व एक अन्य ने मिलकर हिमांशु को उसके घर के पास घेर लिया और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। पुलिस ने शाहरुख और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है।
More Stories
मा0 राष्ट्रपति के राजधानी देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इन क्षेत्रों में धारा-163 लागू।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के कार्यों की ली समीक्षा बैठक, हरेला पर्व पर 70 हजार वृक्षों का पौधारोपण किये जाने का रखा लक्ष्य, मानचित्र शमन हेतु प्रत्येक माह में 2 बार शमन कैम्प लगायें जाए–बंशीधर तिवारी
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर घनसाली पुलिस/SDRF/फ़ायर सर्विस ने संयुक्त रूप से मॉनसून के दृष्टिगत आपदा राहत बचाव कार्य का किया अभ्यास,आपदा से निबटने के लिए राहत बचाव के उपकरणों का किया निरीक्षण!