प्रवेश कुमाडी ग्राम प्रधान सौडा सरौली द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना दी कि थानो रोड मुख्य मार्ग से लगभग 2 किमी की दूरी पर ग्राम सिरवाल गढ में सड़क किनारे एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पडा हुआ है । उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर मय पुलिस टीम के घटनास्थल ग्राम सिरवाल गढ पहुंचे, जहा सड़क किनारे कच्ची नाली में एक अज्ञात महिला का शव पडा हुआ मिला, जिसके माथे पर व सिर की पीछे के तरफ गंभीर चोट होना व महिला की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में होना पाया गया। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया, जिनके द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करते हुए घटनास्थल की वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी की गयी। महिला के शिनाख्त नही हो पायी है। मृतका के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को शिनाख्त हेतु कोरोनेशन अस्पताल मोर्चरी में रखा गया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय का आमजन से अनुरोध है कि यदि उक्त महिला के संबंध में किसी भी व्यक्ति के पास कोई जानकारी हो तो निम्न नंबरो पर आप उक्त जानकारी साझा कर सकते है।
DIG/SSP देहरादून- 9411112706
SP CITY देहरादून – 9411112725
CO डोईवाला – 7351287987
थानाध्यक्ष रायपुर – 9411112823
*हुलिया मृतका :-*
उम्र 25 से 30 वर्ष लगभग, कद 5 फिट 1 इंच, रंग गोरा, गले पर स्टार का टैटू का निशान बना हुआ है, सफेद रंग की फ्राक पहनी है, जिस पर नीले रंग के फूल बने है।
More Stories
उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव के पास बादल फटने से भारी तबाही, जान-माल का भारी नुकसान, SDRF-NDRF और सेना मौके पर तैनात, सीएम धामी ने संभाली बचाव-राहत कार्यों की कमान
नैनीताल पुलिस ने विभिन्न थानों में किया थाना दिवस का आयोजन, 21 शिकायतों का किया त्वरित समाधान, यातायात और कानून व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए जनता से मांगे महत्वपूर्ण सुझाव !
राष्ट्रीय दिया समाचार की खबर का फिर दिखा असर,खबर का संज्ञान लेकर इलाज मे लापरवाही के आरोप मे माँ गंगा मैटरनिटी एण्ड आई केयर अस्पताल को किया सील, अस्पताल मे मौजूद डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ मुक़दमा हुआ दर्ज़ !