हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
*थाना सेलाकुई पुलिस ने शिव मंदिर सेलाकुई के पास दुकान में हुई नकबजनी की घटना में एक शातिर अभियुक्त को घटना मे चोरी किये गये 03 अदद सिलेंडर भारत गैस कंपनी के साथ गिरफ्तार कर घटना का शत प्रतिशत /कुशल अनावरण किया गया।*
दिनाँक 01/02/23 को वादी श्री मनी पुत्र श्री मोहनलाल निवासी त्रिलोकपुर सिरमौर हिमाचल प्रदेश, हाल निवासी बंजारा गली थाना सेलाकुई, जनपद देहरादून ने हाजिर थाना आकर अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में वादी की दुकान की टीन सेड तोड़कर 03 गैस सिलेंडर भारत गैस कंपनी चोरी कर ले जाने के संबंध में एक लिखित तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई पर अज्ञात अभियुक्त गण के विरुद्ध मु0अ0सँ0- 18/23 धारा 457/380 भादवी का अभियोग पंजीकृत किया गया और विवेचना उप निरीक्षक अनित कुमार के सुपुर्द की गयी।
उपरोक्त नकबजनी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के आदेश के अनुपालन में एवं दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर दो अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई और गठित पुलिस टीमों को थाना क्षेत्र में एवं आसपास संवेदनशील स्थानों तथा सीसीटीवी कैमरौं को चैक करने तथा आने जाने वाले रास्तों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने हेतु रवाना किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का गहनता से अवलोकन किया गया साथ ही थाना सेलाकुई क्षेत्र अंतर्गत आने और जाने वाले सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो में घटना के बाद के संदिग्धों के फोटो प्राप्त किए गए तथा स्क्रैच तैयार किया गया, जिसको सोशल मीडिया पर प्रसारित करते हुए स्थानीय क्षेत्र में मुखबिर मामूर किए गए। साथ ही पूर्व में नकबजनी की घटना में प्रकाश में आए अभियुक्तों तथा बाहरी अजनबी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया तो गठित पुलिस द्वारा तलाश माल मुलजिमान मे मामूर होकर अपने अपने निजी वाहनों से चेकिंग करते हुए निगम रोड होते हुए मधु विहार गली नंबर 1 पर पहुंचे तो मुखबिर की सूचना पर सेमल के पेड़ बंजारा गली से अभियुक्त सागर थापा को मय स्कूटी नं Uk07DE-3626 पर एक सिलेंडर रखें गिरफ्तार किया। अभियुक्त से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि यह सिलेंडर और दो अन्य 2 सिलेंडर (कुल 3 सिलेंडर) मैंने शिव मंदिर मैन रोड के पास महामाया फास्ट फूड वाली दुकान की टिन सेड की दीवार को उखाड़ कर चोरी किए हैं। इसी घटनास्थल से 15 कदम आगे दो अन्य सिलेंडरों को भी बरामद कर अभि0 मय माल के *दि0 01.02.2023 को रात्रि समय 20.05 बजे* गिरफ्तार कर उपरोक्त नकबजनी की घटना का कुशल अनावरण किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*पूछताछ का विवरण*
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैंने तीनों सिलेंडर भारत गैस कंपनी को शिव मंदिर मेन रोड के पास महामाया फास्ट फूड वाली दुकान से पीछे से टीन सेट की दीवार को उखाड़ कर चोरी किए थे और दिनांक 31/01/23 की रात्रि को ही बारी – बारी से इसी स्कूटी से लाकर यहां गन्ने की खेत में छुपा फ़िया था, अब मैं इनको बारी बारी ले जाकर बेचता हूं। अभियुक्त सातिर किस्म का है जो पूर्व में भी इस प्रकार की नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है, उपरोक्त घटना के अनावरण पर स्थानीय जनता, वादी गण एवं उच्चाधिकारी गणों द्वारा थाना सेलाकुई पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई!
अभियुक्त सागर थापा थाना सेलाकुई से वर्ष 2021 में भी चोरी की घटना में जेल जा चुका है। अभियुक्त जमानत पर हैं और जमानत पर रहकर अभियुक्त द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*
सागर थापा पुत्र राजेश थापा निवासी बंजारा गली थाना सेलाकुई जनपद देहरादून, उम्र 24 वर्ष।
*बरामदगी माल का विवरण*
*1-मुकदमा अपराध संख्या 18/23 धारा 457/ 380/ 411 IPC में चोरी किये 03 अदद गैस सिलेंडर भारत गैस कंपनी*
*पुलिस टीम*
*1-थानाध्यक्ष मोहन सिंह*
*2-उप निरीक्षक अनित कुमार*
*3-आरक्षी बृजपाल सिंह*
*4-आरक्षी बृजेश रावत*
*5- आरक्षी त्रेपन सिंह*
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद