August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सेलाकुई पुलिस ने स्मैक तस्करी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना मे प्रयुक्त स्प्लेण्डर मोटर साईकिल सहित 10.30 ग्राम अवैध स्मैक की बरामद।

हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई

*अवैध नशा चरस, गांजा, स्मैक आदि खरीदने, बेचने व तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए नशामुक्त उत्तराखण्ड के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त है।*
उपरोक्त दिशा निर्देशों के पालनार्थ व नशा तस्करों पर रोक लगाने के दृष्टिगत, *श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के पर्यवेक्षण में* थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा विगत समय में जेल गए अभियुक्तो से पूछताछ व जानकारी की गई साथ ही अन्य माध्यमों से सूचनाये प्राप्त हो रही थी कि सेलाकुई व आसपास क्षेत्र मे कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा अवैध स्मैक की तस्करी बिक्री की जा रही है उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर एक पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को संदिग्धो की तलाश व चैकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर थाना सेलाकुई क्षेत्र में रवाना किया गया!
जिसमे गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए
*दिनांक 13/14-02-2023 की रात्रि मे* जगह जगह नशा तस्करों के संदिग्ध ठिकानो पर दबिश दी गयी व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
*जिस पर अभि0 मौ0 शफीक उर्फ सोनू को सिडकुल सेलाकुई क्षेत्र से वाहन संख्या UK16-4372 स्प्लेण्डर को संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया तो आकस्मिक चैकिंग मे अभियुक्त मौ0 शफीक उर्फ सोनू के कब्जे मोटर साईकिल से परिवहन करने पर 10.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई*
———————————–
अभियुक्त मौ0 शफीक उर्फ सोनू के कब्जे से 10.30 ग्राम अवैध स्मैक को वाहन संख्या UK16-4372 मे परिवहन करने पर बरामद होने पर *अभियु्क्तमौ0 शफीक उर्फ सोनू के विरुद्द थाना सेलाकुई पर धारा 8/21/60 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है* अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है!

*नाम पता अभियुक्त*
*********************************
1- *मौ0 शफीक उर्फ सोनू पुत्र यासीन निवासी लक्ष्मीपुर चांदचक थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष*

———————————–
*बरामदगी का विवरण*
********************
1- *10.30 ग्राम अवैध स्मैक*
2- *वाहन संख्या UK16-4372 स्पलेण्डर घटना मे प्रयुक्त*
———————————
———————————–
*पुलिस टीम*
*************************
*उ0नि0 अनित कुमार*
*आरक्षी बीर सिंह*
*आरक्षी संजीत कुमार*
*आरक्षी ब्रजपाल सिंह*
थाना सेलाकुई जनपद देहरादून!

You may have missed

Share