हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेलाकुई निवासी वादी ने थाना सेलाकुई पर तहरीर दी कि मेरी की नाबालिग भतीजी उम्र 13 वर्ष जो मेरे साथ रहती है आज मेरी भतीजी घर पर अकेली थी हम कमरे में पहुंचे तो हमें मौके पर अचानक पहुंचने पर देखकर साहिल भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमारे द्वारा रंगे हाथ पकड़ लिया गया तथा मेरी भतीजी ने रोते हुए बताया कि सिरोज उर्फ साहिल मेरे साथ अश्लील हरकत की है तथा मेरे घर मे अकेले होने का फायदा उठाकर मेरे साथ जबरदस्ती शारिरीक सम्बन्ध बनाने का प्रयास किया गया अभियुक्त को वादी व अन्य स्थानीय लोगो द्वारा थाने पर पकड कर लाया गया । जिस पर थाने पर उपस्थित दिवसाधिकारी उ0नि0 बबीता रावत द्वारा पुनः गिरफ्तारी कर सूचना पर तत्काल थाना सेलाकुई पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना महिला उप निरीक्षक बबीता रावत के सुपुर्द की गयी!
अभियोग में *अभियुक्त सिरोज उर्फ साहिल पुत्र अहमद बख्स निवासी अटकफार्म खैरी सेलाकुई थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष* को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया!
*पुलिस टीम*
1- महिला उपनिरीक्षक बबीता रावत
2.हे0का0 उमेश ढौडियाल
2-का0 481 उपेन्द्र भण्डारी
3-म0का0 603 रूकसाना
सेलाकुई जनपद देहरादून
More Stories
धराली आपदा में सीएम धामी की संवेदनशीलता, स्वास्थ्य टीमें बनीं जीवन रक्षक, सीएम धामी के निर्देशों पर धराली से गंगोत्री तक तैनात हैं स्वास्थ्य के सिपाही, हर गांव तक पहुंचीं चिकित्सा टीमें
प्रदेश में अवरुद्ध 359 सड़कों में से 243 को यातायात के लिए खोला गया, सड़कों की कनेक्टिविटी बहाली के लिए युद्धस्तर पर जारी है काम: महाराज
बहनों के त्यौहार में न हो दिक्कत, व्यवस्था बनाने अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक उतरे सडकों व बाजारों में, रक्षाबन्धन पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने एसएसपी स्वयं उतरे सडको पर