थाना कैंम्पटी पर स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई कि यमुना नदी में 01 गोवंशीय पशु 3-4 दिन से यमुना नदी के दूसरे छोर पर फंसा है सूचना मिलते ही पुलिस ने अपने उच्च अधिकारीयो को मामले की जानकारी दी जिसपर एसएसपी आयुष अग्रवाल ने टीम को तुरंत मौके पर जाकर गौंवश को सकुशल रेस्क्यू करने के निर्देश दिये जिसके बाद चौकी नैंनबाग से आपदा उपकरणों के साथ पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से गोवंशीय पशु को सही सलामत नदी से बाहर निकाला गया, स्थानीय लोगों द्वारा टिहरी पुलिस द्वारा किए गए सहयोग की सराहना की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई |
More Stories
देहरादून की राजपुर पुलिस ने बेलगाम बाउंसरो को लगायी लगाम, बार के बाहर गाड़ी खड़ी करने पर गाड़ी मालिक को पीट पीट कर कर दिया था लहू लुहान, पुलिस ने चारो बाउंसारो को सीखा दिया हद में रहने का पाठ !
एसपी ऋषिकेश जया बलूनी ने सेवानिवृत होने बाले पुलिस कर्मियों को शाल ओढ़ा कर दी विदाई, सेवानिर्वत होने वाले पुलिस कर्मियों को सुखद और मंगलमय जीवन की करी कामना, भविष्य में भी उनकी हर सम्भव सहायता के लिए साथ खड़े रहने का दिया आश्वासन!
मुज़फ्फरनगर की पुरकाज़ी पुलिस ने अवैध नशे पर किया प्रहार,बड़ी मात्रा में अवैध चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,चरस बेच कर कमाए 77 हज़ार रुपयों सहित एक बाइक को भी किया बरामद !