राजधांनी मे लगातार चल रही बारिश के चलते सडको की दुर्दशा हो गई है सडको पर सडक कम और गड्ढे जयादा हो गये है जिसके चलते आज सचिव पीडब्ल्यूडी पंकज कुमार पांडे ने देहरादून शहर की सड़कों का निरीक्षण किया और बरसात के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सड़कों की स्थिति बेहतर करने को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पंकज कुमार पांडे ने कहा कि बरसात के कारण सड़कें जगह-जगह से उखड़ गई हैं,,, नालियों की स्थिति भी बहुत खराब है इसके साथ ही स्मार्ट सिटी का काम भी निरंतर जारी है,, जिसके कारण कहीं ना कहीं स्थितियां और खराब हुई है इसलिए आज विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द सड़कों की स्थिति को ठीक किया जाए। हालांकि उनकी मानें तो लगातार जारी बरसात के चलते कार्य करने में बाधाएं उत्पन्न हो रही है, बावजूद इसके विभाग कार्य करने में जुटा हुआ है । अक्टूबर के अंत तक सभी काम पूरे होने की उन्होंने उम्मीद जताई। लास्ट तक हम लोग सभी कार्य समय से पूरे कर लेंगे।उत्तराखंड में बरसात के चलते सड़कों पर मलबा आने, लैंडस्लाइड और पुल टूटने की घटनाएं सामने आने को लेकर सचिव पीडब्ल्यूडी का कहना है कि विभागीय तौर पर सभी तैयारियां दुरुस्त हैं । आपदा ग्रसित क्षेत्र में मशीनरी पहले से ही तैनात है विभाग के पास जितनी भी मशीनरी हैं वह सभी उपयोग में लाई जा रही है और जहां भी इस तरीके की घटना सामने आ रही है उसका निस्तारण विभाग त्वरित रूप से कर रहा है।
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !