शुक्रवार दिन से चल रही बारिश के चलते रायपुर के सरखेत मे चल रही तबाही मे अगर कोई देवदूत बन कर ऊभरा है तो वो है SDRF कीषम टीम जिसने अपनी जान पर खेल कर कई घरो के चिरागो को बुझने से बचा लिया इस अभीयान को खुद वरिष्ट पुलिस अधीक्षक और ने SDRFके कमाण्डेंट मणिकांत मिश्रा मुख्य मंत्री पुष्कर सिह धामी, कृषी मंत्री गणेश जोशी की उपस्तिथी मे अपनी और अपनी पूरी टीम की कार्यकुशलता का परिचय दिया ग़ौरतलब है कि
उत्तराखण्ड राज्य में कल से हो रही मूसलाधार बारिश के उपरांत राज्य के विभिन्न जिलों में तबाही का मंजर है । कहीं मलबा आने से मकान क्षतिग्रस्त हो गए है तो कही उफनती नदी नालों में लोग फंस गए है। रातभर से SDRF टीम यद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य मे पूर्ण ततपरता से कार्य कर रही है। सेनानायक SDRF, मणिकांत मिश्रा ने भी मोर्चा सम्भाला हुआ है। वह स्वयं,आपदा से सबसे ज़्यादा प्रभावित क्षेत्र में मालदेवता में रेस्क्यू आपरेशन की कमान संभाले हुए है। वही दूसरी और उन्होंने वाहिनी मुख्यालय के सभी अधिकारी/कर्मचारियों व SDRF कंट्रोल रूम को भी हाई अलर्ट पर रखा है और राज्य भर में गतिमान सभी रेस्क्यू आपरेशन की पल पल की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है।
जनपद देहरादून में ग्राम सरखेत,रायपुर में बादल फटने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा मध्य रात्रि से ही रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया जा रहा है। सरखेत ग्राम से 40 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। SDRF टीम का आपदा राहत बचाव कार्य अभी जारी है।
देहरादून,थानो -रायपुर रोड के बीच में पुल टूटने से एक व्यक्ति के फंसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घटनास्थल पर फंसे हुए एक वाहन में 5 व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू किया गया, जिसमे एक गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर जॉलीग्रांट अस्पताल भिजवाया गया ।इस अभियान मे घायलो को निकालने मे हेलिकाप्टर की भी सहायता ली गई
More Stories
उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा 2025: पौड़ी पुलिस की मुस्तैदी के बीच परीक्षा शांति व निष्पक्षता के साथ हो रही संपादित, परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस कर रही सभी परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग !
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई