हमारी लौंडी लौंडो से कम है के शायद यही कहावत चरितार्थ हो रही है इन चोरनीयो पर जिनमे जिगरे की शायद कोई कमी नही दिखाई देती आज दिनांक 14/11/22 को धर्मवीर पाल पुत्र रामसनेही लाल निवासी 06 दर्शनी गेट, देहरादून ने अपने ऑफिस से मेज के गल्ले से रूपए 25000/- एवं एक लेटर पैड के चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर कोतवाली नगर में मु०अ०स० 539/2022 U/S 380 ipc बनाम अज्ञात से सम्बन्धित मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियोग के सफल अनावरण के लिए चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी ने तुरंत आस पास के कैमरे चैक करने के बाद अज्ञात चोरनी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। जिसके क्रम में कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा दि0 14/11/22 को दौराने चेकिंग मद्रासी कॉलोनी स्थित पीपल के पेड़ के पास से महिला अभियुक्ता शबनम पत्नी श्री इमरान निवासी मद्रासी कॉलोनी, कोतवाली नगर, देहरादून उम्र 35 वर्ष को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी की धनराशि रूपए 14500/- एवं लेटर पैड बुक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता द्वारा बताया की घर में पैसों की कमी के चलते मैंने लालचवंश आकर पॉल टूर एंड ट्रेवल्स के ऑफिस से रूपए 25000/- एवं लैटर पैड चुरा लिए थे, चुराए गए रूपयो में से कुछ पैसा मैंने लोगो की उधारी एवं अपने निजी खर्चों में खर्च कर दिए। अभियुक्ता को हिरासत पुलिस लिया गया, जिसे समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया कर जेल भेज दिया
*नाम पता अभियुक्त :-*
(१) शबनम पत्नी श्री इमरान निवासी मद्रासी कॉलोनी, कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 35 वर्ष।
*बरामद माल का विवरण*
1- चोरी के रूपए 14500/- एवं एक छोटा 30 पेज का पॉल टूर एंड ट्रेवल्स का लैटर पैड
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*
*पुलिस टीम*
1- उप निरी० प्रवीण सैनी, चौकी प्रभारी लखीबाग
2- का0 378 प्रदीप
3- म०का० उर्वशी
More Stories
उत्तराखण्ड में भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश जारी
पति अपनी पत्नी पर बात-बात में तान देता था बंदूक, डीएम ने किया लाइसेन्स निलंबित, शस्त्र भी ज़ब्त
मुख्यमंत्री धामी ने सिंचाई विभाग के विभिन्न पदों पर चयनित 144 अभ्यर्थियों एवं उत्तराखण्ड परिवहन निगम में मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत 43 पात्र आश्रितों को किये नियुक्ति पत्र वितरित