August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहसपुर पुलिस ने नशामुक्त देवभूमि अभियान मे निभाई बडी जिम्मेदारी, दो शातिर स्मैक तस्करो को किया गिरफ्तार,कब्जे से करीब तीस लाख की हेरोइन की बरामद, क्षेत्र के शिक्षण संस्थानो मे करते थे नशा सप्लाई।

हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई

*नशा तस्करों के विरुद्ध एसएसपी देहरादून की कुशल रणनीति ला रही रंग*

*मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने की दिशा में दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

*मादक पदार्थों की बड़ी खेप के साथ 02 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 30 लाख रुपए कीमत की 300 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद*

*अभियुक्त बरेली से लाई गई नशे की खेप को हॉस्टल/कॉलेजों के छात्रों को सप्लाई करने की थे फिराक में।*

*नशा तस्करों पर दून पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है, ऐसे सभी अपराधियों को जेल भेजने के साथ-साथ उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को चिन्हित कर उसके जब्ती करण की कारवाई भी जा रही है :- एसएसपी देहरादून*

*माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड की “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025* की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एसएसपी देहरादून के निर्देशन में थाना सहसपुर पुलिस के द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को 02 नशा तस्करों को हिंदूवाला पुल निकट अंशिका गेस्ट हाउस सभावाला से 300 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना सहसपुर में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों द्वारा उक्त हेरोइन को बरेली से खरीद कर देहरादून में हॉस्टल/ कॉलेजो में पढ़ने वाले छात्रों को बेचने के लिए लाना बताया गया।
*बरामद मादक पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपए है।*

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*

1- अफरोज पुत्र खलील अहमद निवासी मोहल्ला मौजमपुर कस्बा व थाना तिलहर, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 51 वर्ष
2- मोहम्मद अनीस पुत्र मसीतुल्ला निवासी मोहल्ला उमरपुर कस्बा व थाना तिलहर, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 50 वर्ष

*बरामदगी*
300 ग्राम अवैध हेरोइन

*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 गिरीश नेगी, थानाध्यक्ष सहसपुर
2- SSI प्रमोद कुमार थाना सहसपुर
3- SI विवेक राठी, प्रभारी चौकी सभावाला
4- कॉ0 नरेश पंत
5- कॉ0 गणेश नेगी
6- कॉ0 सचिन

You may have missed

Share