विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
देहरादून की सहसपुर पुलिस ने अवैधब नशा तस्करों पर एक और कड़ा प्रहार करते हुए भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 02 नशा तस्करो को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस को आरोपियों के कब्ज़े से करीब 3 लाख रुपए से अधिक मूल्य की 01 किलो 605 ग्राम अवैध चरस बरामद हुईं है आरोपी इस अवैध चरस को हिमांचल प्रदेश से तस्करी कर देहरादून लाकर इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले मजदूरों व नशे के आदि व्यक्तियों को चरस बेचकर मुनाफा कमाने के इरादे से यहाँ तक पहुँचे थे पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से तस्करी में प्रयुक्त अल्टो कार को भी सीज़ कर दिया है पकडे गये आरोपियों के नाम -चतर सिह पुत्र रतिराम तथा मंजीत राणा पुत्र मोती सिंह है पुलिस को पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनों हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं तथा उक्त चरस उन्होंने अपने ही गांव के राजेन्द्र नाम के व्यक्ति से सस्ते दामों में खरीदकर लाये थे, जिसे वह देहरादून में नशेड़ियों को महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे। अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त राजेन्द्र सिह की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- चतर सिह पुत्र रतिराम निवासी ग्राम मझगांव पी०ओ०- धारचांदना थाना व तहसील कुपवी, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश, उम्र- 35 वर्ष।
2- मंजीत राणा पुत्र मोती सिंह निवासी ग्राम धार पो०ओ०- धारचांदना थाना व तहसील कुपवी, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश, उम्र 22 वर्ष
*नाम पता वाछित अभियुक्त*
1- राजेन्द्र सिह पुत्र नामालुम निवासी ग्राम धार पो०ओ०- धारचांदना थाना व तहसील कुपवी, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश।
*बरामदगी*
1- 01 किलो 605 ग्राम अवैध चरस
*( अनुमानित कीमत लगभग 03 लाख 20 हज़ार रुपये)*
2- ऑल्टो कार HP 08 AA 0250
*पुलिस टीम*
1-प्रभारी निरीक्षक शंकर सिह बिष्ट, कोतवाली सहसपुर
2- व0उ0नि0 विकास रावत
3- उ0नि0 विवेक कुमार राठी, चौकी प्रभारी धर्मावाला
4- का0 सचिन कुमार
5- का0 संदीप कुमार
6- का0 नरेश पंवार
7- का0 जितेंद्र कुमार ( एसओजी)
More Stories
हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने नशीली दवाओं के कारोबारी फरमान को किया गिरफ्तार, मेडिकल स्टोर की आड़ में कर रहा था नशे की गोलियों का व्यापार ,शहर छोड़ने की फिराक में लगा हुआ था आरोपी,
कोटद्वार पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार !
मासूम बच्चो की जान दाव पर लगाने वाले शमशेर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नशे में धुत्त होकर चला रहा था स्कूली बच्चो का वाहन,