
हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार* के द्वारा वर्ष -2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त (ड्रग्स फ्री देवभूमि) बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उप-महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक देहात तथा क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री/ नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आदेश/ निर्देशों के क्रम में *थानाध्यक्ष सहसपुर* द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी उचित दिशा/ निर्देश देकर थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन कर रवाना किया गया है, गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.06.2023 को टीम धर्मावाला से अचानक चेकिंग के दौरान 01 नफर अभियुक्त ताहिर के कब्जे से 267 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश करने के उपरांत जिला कारागार सुद्दोवाला भेजा गया है।
*नाम पता अभियुक्त*
“”””””””””””””””””””””””””””
1- ताहिर पुत्र निन्ना निवासी धर्मावाला सहसपुर, देहरादून उम्र – 27 वर्ष।
*बरामदगी*
“””””””””””””””
(1) 267 ग्राम अवैध चरस।
*आपराधिक इतिहास*
“”””””””””””””””””””””””””
आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम थाना सहसपुर*
“”””””””””””””””
1-उ०नि० भरत सिंह रावत, चौकी प्रभारी धर्मावाला थाना सहसपुर
2 काo आशीष राठी

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार