हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई *अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने पर एक अभियुक्त 10.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार*
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थ / शराब तस्करी की रोकथाम हेतु दिए गए आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण * के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर * के निकट पर्यवेक्षण में * थानाध्यक्ष सहसपुर * द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया ।
उक्त के क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 16.1. 2023 को धर्मा वाला क्षेत्र सहसपुर से *1 अभियुक्त * को10.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तकेविरुद्धअन्तर्गतधारा8/21एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीयन्यायालय पेश किया जाएगा।
*नाम पता *अभियुक्त
1 – अभियुक्त अल्ताफ पुत्र मतलूब निवासी ग्राम ढकी सहसपुर उम्र 48 वर्ष
*बरामदगी माल*
1 – अभियुक्त अल्ताफ – 10.60 ग्राम अवैध स्मैक ( कीमत लगभग ₹100000)
.
*पुलिस टीम*
“”””””””””””””””””””””””””””””“””””“ “”””
1. उप निरीक्षक भरत सिंह रावत चौकी प्रभारी धर्मा वाल
2 – कॉन्स्टेबल मधुसूदन कॉन्स्टेबल भारत वीर
अपराधिक इतिहास अभियुक्त
”””””””””””””””””””””””””””””””””
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त