हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
*अभियुक्त के विरुद्ध गुंडा एक्ट, एन0डी0पी0एस0 एक्ट, गौवंश संरक्षण अधिनियम सहित अन्य अपराधों के 01 दर्जन अभियोग है पंजीकृत।*
*अवैध पशु कटान, गौकशी तथा अवैध रूप से पशु मांस की बिक्री करने वालों के लिए देहरादून में नहीं है कोई सुरक्षित स्थान, ऐसे अपराधी केवल जेल में ही सुरक्षित रह सकते है :- एसएसपी देहरादून*
एसएसपी देहरादून द्वारा अवैध पशु कटान, गौकशी तथा अवैध रूप से पशु मांस का विक्रय करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
दिनांक 25-10-2023 को थाना सहसपुर को सूचना प्राप्त हुई थी कि सैयद तिराहे से नदी को जाने वाले रास्ते के पास सहसपुर में अज्ञात व्यक्ति किसी पशु की हत्या कर खाल व अवशेष छोड़ कर भाग गया है। सूचना पर तत्काल सहसपुर पुलिस द्वारा अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा दिनांक 28-10-2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना सहसपुर के दुराचारी अभि० मुन्तजिर पुत्र नसीम निवासी ग्राम खुशहालपुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 चापड (बड़े चाकू) बरामद किए गए, जिसके आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अलग से आयुध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा पूर्व में भी गोवंश की हत्या किया जाना स्वीकार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त* – मुन्तजिर पुत्र नसीम निवासी ग्राम खुशहालपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र – 35 वर्ष
*बरामदगी-* 02 चापड (बड़े चाकू)
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1- मु0अ0सं0- 22/08 धारा 323/ 326/ 504/308 भादवी थाना सहसपुर, देहरादून
2- मु0अ0सं0- 60/08 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गौवंश अधिनियम, थाना सहसपुर, देहरादून
3- मु0अ0सं0- 65/13 धारा 324/506 भादवी थाना सहसपुर, देहरादून
4- मु0अ0सं0- 28/16 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गौवंश अधिनियम, थाना सहसपुर, देहरादून
5- मु0अ0सं0- 31/17 धारा 3 (1) गुंडा अधिनियम, थाना सहसपुर, देहरादून
6- मु0अ0सं0- 160/19 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट, थाना सहसपुर, देहरादून
7- मु0अ0सं0- 140/21 धारा 379 भादवी थाना सहसपुर, देहरादून
8- मु0अ0सं0- 141/21 धारा 34/411 भादवी व 3/5/11 उत्तराखंड गौवंश अधिनियम, थाना सहसपुर, देहरादून
9- मु0अ0सं0- 139/21 धारा 379 भादवी व 3/5/11 उत्तराखंड गौवंश अधिनियम, थाना सहसपुर, देहरादून
10- मु0अ0सं0- 29/23 धारा 429 भादवी व 3/5/11 उत्तराखंड गौवंश अधिनियम, थाना सहसपुर, देहरादून
11- मु0अ0सं0- 288/23 धारा 429 भादवी व 3/5/11 उत्तराखंड गौवंश अधिनियम, थाना सहसपुर, देहरादून
12- मु0अ0सं0- 293/23 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, थाना सहसपुर, देहरादून
More Stories
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा
देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 1 बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपनी पहचान छिपाकर देहरादून में अवैध रूप से बंगाली डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था बांग्लादेशी नागरिक