
हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग फ्री उत्तराखण्ड 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी कडी मे आज थाना सहसपुर पुलिस ने 11 ग्राम अवैध हेरोइन के 01 शातिर महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है अभियुक्ता के विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग किया पंजीकृत।
*नाम पता अभियुक्ता
इकरा पुत्री इकरार निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 18 वर्ष

More Stories
एसएसपी दून के दमदार नेतृत्व में दून पुलिस के एक और शानदार खुलासा,राजपुर क्षेत्र में घर मे बुजुर्ग महिला से हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को घटना में लूटे गये शत प्रतिशत माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से की मुलाक़ात, निरंकारी भवन की ज़मीन और महिला आई टी आई के मुद्दे पर दिलाया शासन का ध्यान !
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से 6 संभागों में 22-23 जनवरी को बदल रहा है मौसम ,कई जिलों मे बादल छाने के साथ बारिश की है संभावना!