देहरादून
विश्व हिंदू परिषद की महिला नेत्री साध्वी प्राची को जान से मरने की मिली धमकी के बाद आज प्राची ने सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान साध्वी प्राची ने मुख्यमंत्री से सुरक्षा की मांग की है। आपको बता दे कि कुछ दिन पहले पाकिस्तानी भाषा में ही लिखा हुआ धमकी भरा पत्र साध्वी प्राची को मिला था। जिसे भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को दी गई धमकी से, जोड़कर इस धमकी को देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद साध्वी प्राची में कहा कि 21 जुलाई को सुबह उनके आश्रम में पाकिस्तानी भाषा में धमकी भरा पत्र मिला है, जिसके संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की है। साथ ही कहा कि पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि सर तन से जुदा, इसके साथ ही पत्र में उत्तरप्रदेश के योगी आदित्यनाथ का भी नाम लिखा है। लेकिन नुपुर शर्मा ने जो कहा है वही इनके किताब में लिखा गया है।
More Stories
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार