August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दुखद: खबर नानकमत्ता मे मासूम बना गुलदार का निवाला ,खेत मे घास काट रही मां के सामने ही बच्चे पर कर दिया हमला, बच्चे की हुई मौके पर ही दर्दनाक मौत।

उत्तराखंड राज्य मे रोजाना कही ना कही से जंगली जानवरो के इंसानो पर हमले की खबरे लगातार आ रही है ताजा मामला नानकमत्ता क्षेत्र जहां से दुखद खबर आ रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार खेत मे चारा काट रही मां के सामने ही खेत में खेल रहे चार वर्षीय मासूम को तेंदुए ने मार डाला। मां और आसपास चारा काट रहीं महिलाओं के शोर मचाने पर तेंदुआ बच्चे को छोड़कर भाग गया। गले पर तेंदुए के दांत लगने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी।बच्चे की मौत से इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना पर वन विभाग व पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है रविवार शाम ग्राम टुकड़ी निवासी सुखविंदर कौर पत्नी मंगल सिंह अपने चार वर्षीय बेटे जसवंत सिंह को लेकर गांव की अन्य महिलाओं के साथ पशुओं के लिए खेत से चारा लेने गई थी। सुखविंदर ने बेटे को खेत की मेड़ के पास खेलने के लिए छोड़ दिया और चारा काटने लगी,

इसी दौरान पास के गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए ने मासूम पर हमला कर दिया। तेंदुए को देखते ही मां और अन्य महिलाओं ने शोर मचाया, जिससे घबराकर तेंदुआ मासूम को छोड़ गन्ने के खेत में चला गया। गर्दन पर तेंदुए के दांत लगने से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी के आदेश व घटना की जानकारी मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी खुशाल राम टम्टा अपने वन कर्मियों की टीम के साथ पुलिस के एसआई शंकर सिंह बिष्ट, अशोक कांडपाल, कांस्टेबल नवनीत कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।वहीं घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

 

You may have missed

Share