September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उधमसिंहनगर की रूद्रपुर पुलिस ने दबोचे दो शातिर डकैत, अजीबो-गरीब तरीके से देते थे लूट की घटना को अंजाम,दो फरार आरोपीयो की तलाश मे जुटी हुई है पुलिस।

मोहित अरोरा (राष्ट्रीय दिया समाचार) रूद्रपुर

ऊधम सिंह नगर पुलिस ने साईकिल से टक्कर मारकर लूट करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश रुद्रपुर पुलिस ने गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है आरोपीयो को पकडने के लिए पुलिस ने कडी मेहनत करते हुए करीब 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपीयो के पास पहुंच पाई है इस अजीबो-गरीब लूट की घटना का अनावारण करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने 1,500 रुपए के नकद ईनाम की घोषणा की है आपको बताते चले कि दि0 31-01-2024 को थाना रुद्रपुर में वादी राजकुमार पुत्र स्व0 श्याम लाल निवासी – 292, आवास विकास रूद्रपुर द्वारा थाना रुद्पुर में लिखित सूचना दी कि दिनांक 30-01-2024 को समय 03 बजे को सब्जी मण्डी में सब्जी लेने गया था जब मैं सब्जी मण्डी से सब्जी लेकर सब्जी मण्डी से मुख्य मार्ग नैनीताल- दिल्ली मार्ग पर सुलभ शौचालय के सामने पहुंचा तो मेरे दोनों हाथों में सब्जी थी अचानक एक साईकल वाले ने मुझे टक्कर मार दी तभी उसके साथ वाले ने मेरी जेब से मेरे लगभग 35000- रूपये (पैंतीस हजार रूपये एवं कुछ दुकान के जरूरी बिल आदि निकाल लिये। सारी घटना आपके सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो चुकी है। इस सूचना के आधार पर थाना रुद्रपुर में मुकदमा एफ0आई0आर0 नं0 47/2024 धारा 392 भा0दं0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 पंकज महर चौकी प्रभारी, बाजार थाना कोतवाली रुद्रपुर के सुपुर्द की गई। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा अभियुक्तों की धर पकड़ हेतु तत्काल टीम का गठन कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक, नगर रूद्रपुर ऊधम सिंह नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर के पर्यवेक्षण में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान शहर में लगे करीब 150 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई व पूर्व में इस तरह के अपराध में लिप्त अपराधियों से पूछ ताछ की गई तथा साक्ष्य संकलन करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण अफजाल पुत्र मौ0 हनीफ निवासी लाईन नंबर 13 आजादनगर थाना बनभूलपूरा जिला नैनीताल उम्र 45 व आकिल पुत्र मौ0 लईक निवासी अगवानपुर ढापनगर थाना सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 34 वर्ष को गांधी मैदान के पास से दिनांक 06.09.2023 की रात्रि गिरफ्तार किया गया। अभियोग में धारा 411/34 भादवि की वृध्दि की गई। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 15000 रुपये नकद व 01 अदद आधार कार्ड वादी मुकदमा श्री राजकुमार व घटना में प्रयुक्त 01 अदद साईकिल नीलम कंपनी बरामद हुई है, मौके से 02 अभियुक्तगण फरार हो गये, जिनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किये गये अभि0गण शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरूद्ध पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत हैं, जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु पेश किया जा रहा है।

 

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- अफजाल पुत्र मौ0 हनीफ निवासी लाईन नंबर 13 आजादनगर थाना बनभूलपूरा जिला नैनीताल उम्र 45 वर्ष
2- आकिल पुत्र मौ0 लईक निवासी अगवानपुर ढापनगर थाना सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 34 वर्ष

नाम पता फरार अभियुक्तगण
1- अमान पुत्र अफजाल निवासी लाईन नंबर 13 आजादनगर थाना बनभूलपूरा जिला नैनीताल उम्र 22
2- आफताफ पुत्र अफजाल निवासी लाईन नंबर 13 आजादनगर थाना बनभूलपूरा जिला नैनीताल उम्र

 

You may have missed

Share