
रुद्रप्रयाग- जनपद के चंद्रापुरी के समीप गबनीगांव में स्थित एक बड़े जनरल स्टोर एवं गोदाम में बीती देर रात भीषण आग लगने की घटना सामने आई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण -* दिनांक 19 जनवरी 2026 की देर रात्रि लगभग 01ः30 बजे, जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से गबनीगांव स्थित नेगी जनरल स्टोर में भीषण आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना की गम्भीरता को देखते हुए फायर सर्विस रुद्रप्रयाग और थाना अगस्त्यमुनि की टीमें तत्काल आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुईं। राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुँचने पर पाया गया कि आग ने जनरल स्टोर को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दुकान के बाहर खड़े दो वाहन भी इसकी चपेट में आ गए थे। अग्निशमन विभाग के जवानों ने स्थानीय पुलिस व आम-जनमानस के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और इसे और अधिक फैलने से रोका।
*पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग का वक्तव्य -* स्वयं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग, अक्षय कोंडे ने घटनास्थल पर पहुंचकर इस अग्निकांड में हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि- ‘‘जहां पर अग्निकांड की घटना हुई है, ये बहुत बड़ा जनरल स्टोर एवं गोदाम था। यह एक अत्यन्त महत्तवपूर्ण जनरल स्टोर था तथा यहीं पर से जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में किराने का सामान जाता था। जिस स्थान पर आग लगी वहां पर इनका विद्युत संयोजन व इससे सम्बन्धित सेटअप होने के कारण आग प्लास्टिक के मैटेरियल इत्यादि से फैली। यहां पर परचून का सामान, तेल इत्यादि सामग्री से आग ने वीभत्स रूप लिया। इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। देर रात्रि में सूचना मिलते ही नजदीकी अगस्त्यमुनि पर मौजूद फायर टीम तत्काल व जनपद मुख्यालय व ऊखीमठ से फायर टीमें शतप्रतिशत कार्मिकों सहित घटनास्थल पर पहुचंकर निरन्तर आग को बुझाने का कार्य किया गया है।’’
वर्तमान में स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है। अग्निशमन विभाग द्वारा आग के पूर्ण शमन के पश्चात अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

More Stories
उत्तराखंड राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने दुग्धशाला लालकुआं का किया दौरा,
जिलाधिकारी हरिद्वार के स्वच्छता अभियान को पलीता लगाती ग्राम पंचायत सलेमपुर महसूद, रोशनाबाद से वंदना कटारिया स्टेडियम को जाने वाले मार्ग पर लगे गंदगी के ढेर !
आसिफ और अनीश को महंगा पड़ा पुलिस से उलझना, कोतवाली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर गाड़ी को किया सीज़, अब भुगतो पुलिस से पंगा लेने का खामियाज़ा !