पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग के निर्देशन में जनपद रूद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से चलाये जा रहे वृहद जन.जागरुकता अभियान के तहत आज थाना अगस्त्यमुनि में नियुक्त उप निरीक्षक वन्दना अग्रवाल द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि की छात्राओं को महिला व बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों, पोक्सो अधिनियम के प्रावधानों, उत्तराखण्ड पुलिस एप के तहत महिलाओं के लिए स्पेशली बने फीचर गौरा शक्ति मॉड्यूल, साइबर अपराध, यातायात नियमों के पालन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। उनके द्वारा उपस्थित छात्राओं को बताया गया कि वे उनके साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध से डरें नहीं, अपितु अपराध का सामना करने हेतु सामने आयें। इस दौरान उनके द्वारा छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा अर्थात आत्मरक्षा सम्बन्धी प्रशिक्षण एवं डेमो भी दिया गया। उनके द्वारा विद्यालय की सभी छात्राओं को आश्वस्त किया गया कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है। यदि आपके पास किसी भी प्रकार की शिकायत करने हेतु किसी का भी मोबाइल नम्बर नहीं है तो आप केवल तीन अंकीय नम्बर 112 पर कॉल करके किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता पा सकते हैं। आपकी कॉल पर नजदीकी थाना पुलिस या रुद्रप्रयाग जिले के हाईवे पेट्रोल वाहन से सम्बन्धित कर्मचारी मदद करने के लिए आयेंगे। यह भी आगाह किया गया कि कभी भी 112 पर झूठी शिकायतें नहीं करनी चाहिए। शिकायत के झूठ पाये जाने पर गलत शिकायत करने वालों पर भी कार्यवाही होती है। साथ ही साइबर क्राइम हैल्पलाइन नम्बर 1930 की जानकारी दी गयी व इन नम्बरों को अपने नोट बुक में लिखने हेतु बताया गया। पुलिस के जन.जागरुकता अभियान की छात्राओं व विद्यालय के स्टाफ द्वारा सराहना कर आभार प्रकट किया गया।
More Stories
देहरादून की डोईवाला पुलिस और एसऒजी टीम ने बंद घरों मे चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से चोरी की ज्वेलरी और अन्य सामान किया बरामद, चुटकीयों मे ही ताला चटकाकर देते थे चोरी की घटना को अंजाम!
पौड़ी पुलिस ने चाकू से हमला करने वाली माँ बेटी को किया गिरफ्तार,
एसएसपी के निर्देश पर रात भर चला पुलिस का चेकिंग अभियान, आई एस बी टी, रेलवे स्टेशन सहित चौक चौराहो पर की सघन चेकिंग, एसएसपी ने खुद लिया सड़क पर उतर का जायज़ा !