जनपद रुद्रप्रयाग में वर्ममान समय में श्री केदारनाथ धाम यात्रा चरम पर चल रही है। जनपद का पुलिस बल श्री केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं की सुगम एवं सरल यात्रा कराने हेतु विभिन्न पड़ावों पर ड्यूटीरत है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने सभी प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं कि यात्रा की आड़ में शराब तस्करी करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये। प्राप्त निर्देशों के क्रम में व पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के प्रभावी पर्यवेक्षण में जनपद रुद्रप्रयाग की एसओजी और थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 05 नेपाली मूल के युवकों के कब्जे से इनके बैगों में अलग-अलग रखी शराब बरामद की गयी। इन सभी के विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।
पंजीकृत अभियोगों का विवरण –
1-मु0अ0सं0 18/23 धारा 60(1) आबकारी अधि0 बनाम विशाल शाही
2-मु0अ0सं0 19/23 धारा 60(1) आबकारी अधि0 बनाम युवराज
3-मु0अ0सं0 20/23 धारा 60(1) आबकारी अधि0 बनाम विशाल बम
4-मु0अ0सं0 21/23 धारा 60(1) आबकारी अधि0 बनाम धर्मेन्द्र बम
5- मु0अ0सं0 21/23 धारा 60(1) आबकारी अधि0 बनाम मिन्दल बम
नाम पता अभियुक्तः-
1-विशाल शाही पुत्र दत्त बहादुर शाही निवासी देवार गांव थाना बडकेत, जिला जमला, नेपाल हाल पता चौकी गौरी कुण्ड के पास थाना सोनप्रयाग, रुद्रप्रयाग (उम्र करीब 29 वर्ष)
2-युवराज पुत्र पॉल बहादुर निवासी पारोटी गांव थाना थिरपू जिला कालीकट नेपाल, हाल पता चौकी गौरीकुण्ड के पास थाना सोनप्रयाग रुद्रप्रयाग (उम्र करीब 34 वर्ष)
3- विशाल बम पुत्र परेक बहादुर बम निवासी पारोटी गांव थाना थिरपू जिला कालीकट नेपाल, हाल पता चौकी गौरीकुण्ड के पास थाना सोनप्रयाग, रुद्रप्रयाग (उम्र करीब 29 वर्ष)
4-धर्मेन्द्र बम पुत्र अली बहादुर बम निवासी पारोटी गांव थाना थिरपू जिला कालीकट नेपाल, हाल पता चौकी गौरीकुण्ड के पास थाना सोनप्रयाग रुद्रप्रयाग (उम्र करीब 23 वर्ष)
5-मिन्दल बम पुत्र प्रेम बहादुर बम निवासी पारोटी गांव थाना थिरपू जिला कालीकट नेपाल, हाल पता चौकी गौरीकुण्ड के पास थाना सोनप्रयाग रुद्रप्रयाग (उम्र करीब 19 वर्ष)
बरामदगी का विवरणः-
1-विशाल शाही से -13 बोतल मैक्डावल व्हिस्की एक पिट्ठू बैग में
2- युवराज से – 13 बोतल मैक्डावल व्हिस्की एक पिट्ठू बैग में
3-विशाल बम से – 13 बोतल सोलमेट व्हिस्की एक पिट्ठू बैग में
4-धर्मेन्द्र बम से – 26 बोतल सोलमेट व्हिस्की दो पिट्ठू बैग में
5-मिन्दल बम से – 21 बोतल सोलमेट व्हिस्की दो पिट्ठू बैग में
पुलिस टीम का विवरण
1- निरीक्षक-मनोज नेगी – प्रभारी एस0ओ0जी0 रुद्रप्रयाग
2- मुख्य आरक्षी मनोज कुमार – थाना गुप्तकाशी
3- मुख्य आरक्षी सोहन राणा – थाना गुप्तकाशी
4- आरक्षी सुनील सिंह – थाना गुप्तकाशी
5- आरक्षी रमेश कोहली – थाना गुप्तकाशी
अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध रुद्रप्रयाग पुलिस का अभियान निरन्तर जारी है। यात्रा की आड़ में इस प्रकार का कृत्य करने वालों के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई
दूसरी तरफ सोनप्रयाग पुलिस
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने भी शराब तस्करी कर रहे तीन नेपाली युवक गिरफ्तार किये है
अवैध शराब की तस्करी, विक्रय परिवहन की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशों व अपेक्षित कार्यवाही न होने पर अपराध समीक्षा गोष्ठी के अवसर पर दिये गये कड़े निर्देशों पर कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस ने चेकिंग के दौरान 03 नेपाली युवकों के कब्जे से पिट्ठू बैगों में शराब बरामद की गयी है। इनके विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी गयी है।
पंजीकृत अभियोग एवं अभियुक्तों का विवरण
1- मु0अ0सं0 26/2023 बनाम काली बहादुर शाही पुत्र दान बहादुर शाही निवासी गांव बड़की जिला जुमला, नेपाल (इसके पिट्ठू बैग से 13 बोतल मैक्डावल मार्का शराब बरामद) एवं काली बहादुर शाही पुत्र जोरे बहादुर शाही निवासी गांव बड़की जिला जुमला, नेपाल (इसके पिट्ठू बैग से 54 पव्वे सोलमेट मार्का शराब बरामद)
2- मु0अ0सं0 27/2023 बनाम भीम बहादुर पुत्र सवले निवासी ग्राम वाली, थाना छपरे वाली घाट, जिला कालीकोट नेपाल के कब्जे से 13 बोतल सोलमेट व्हिस्की बरामद की गयी है।
पुलिस टीम का विवरण –
1- मुख्य आरक्षी राकेश
2- मुख्य आरक्षी अतुल लिंगवाल
3- PRD राजेंद्र लाल-
4- PRD विक्रम कोतवाली सोनप्रयाग, जिला रुद्रप्रयाग।
इस प्रकार से जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से अवैध शराब तस्करी करते हुए कुल 8 नेपाली व्यक्तियों (थाना गुप्तकाशी में 5, कोतवाली सोनप्रयाग में 3) को गिरफ्तार किया गया है।
More Stories
एम्स ऋषिकेश में दिमाग की संकुचित रक्तवाहिनी का कैरोटिड आर्टरी स्टेंटिंग द्वारा सफल प्रत्यारोपण !
अपर पुलिस महानिदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पुलिस अधिकारियो की ले बैठक, बैठक में साम्प्रदायिक माहौल खराब करने वालों पर सख्त नज़र रखने के दिये निर्देश !
उत्तराखंड की 13 महिलाओं को तीलू रौतेली और 33 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को उत्कृष्ट सेवा कार्य सम्मान, महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पण के साथ कार्य करती रहेगी सरकार – मुख्यमंत्री धामी