आज आरटीओ देहरादून शैलेश तिवारी अपने लाव लश्कर के साथ शहर भर मे चलने वाली सीटी बसो के औचक निरिक्षण को लेकर सडक पर उतर गये और देहरादून मे चलने वाली सीटी बसो का बारीकी से निरीक्षण किया आपको बता दे कि देहरादून शहर में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु आरटीओ विभाग प्रयासरत है। इसके दृष्टिगत यात्रियों के लिए परिवहन सेवाओं को अधिक सुलभ, आरामदायक एवं सस्ता बनाये जाने पर जोर दिया जा रहा है। इसको देखते हुए आरटीए द्वारा विभिन्न मार्गों पर जनता के लिए सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का संचालन कराया गया है।. आटीओ देहरादून शैलेश तिवारी द्वारा आज शहर के विभिन्न मार्गों पर चल रही नगर बस सेवाओं का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण में उनके साथ अनुराधा पन्त, परिवहन कर अधिकारी भी उपस्थित रहीं आपको बता दे कि देहरादून मे तैनात आरटीओ शैलेश तिवारी अपनी कार्यशैली को लेकर गाहे बगाहे लोगो की चर्चा मे शुमार हो जाते है आपको याद होगा कुछ समय पहले तिवारी ने आटो चालको की मनमानी की सूचना मिलने पर अकेले ही सडको पर उतर कर आटो चालको को अपनी कसौटी पर परखा था जिसका एक विडियो भी वायरल हुआ था जिसके बाद से ही आटो चालको ने अपनी मनमानी पर ब्रेक लगा दिया था इसी कडी और इसी शैली मे आज आरटीओ ने औचक निरीक्षण के दौरान नगर बसों में यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत वाहन के भीतर सीटों की दशा, महिलाओं व विकलांगों के लिए आरक्षित सीट, यात्रियों से निर्धारित किराया लिया जाना व टिकट दिया जाना, वाहन में साफ-सफाई रखना आदि की जांच की गयी वाहनों के प्रपत्र भी जांच करने पर सही पाये गये।अधिकांश बसों में साफ सफाई पायी गयी तथा डस्टबीन लगी पायी गयी। महिलाओं एवं विकलांग व्यक्तियों के लिए सीट आरक्षित पायी गयी। यात्रियों से बात करने पर यात्रीयो ने बताया कि उनसे निर्धारित किराया लिया गया है साथ ही यात्रियों ने यह भी बताया कि विगत वर्षों की तुलना में नगर बस सेवाओं में सुधार हुआ है। कुछ वाहनों में जांच करने पर यात्रियों को टिकट नहीं दी गयी थी, कुछ वाहनों में परिचालक वर्दी में नहीं था व कुछ में डस्टबीन नहीं लगी पायी गयी। संबंधित वाहनों के परिचालक/चालक को मौके पर ही इसमें सुधार किये जाने के निर्देश दिये गये।.
औचक निरीक्षण के दौरान चालक/परिचालक के वर्दी में न होने, डीएल न होने आदि अभियोग में 09 नगर बसों के चालान भी किये गये। एक वाहन में महिला खड़े होकर यात्रा कर रही थी जिसमें महिला सीट पर बैठे व्यक्ति को उठाकर महिला को बैठाया गया व परिचालक को हिदायत दी गयी कि वे आरक्षित महिला सीट पर महिला को अवश्य बैठायें. चालक द्वारा शराब पीकर वाहन न चलाया जा रहा हो इसके लिए एल्कोमीटर से चालकों की जांच भी की गयी किन्तु जांच में कोई भी चालक शराब या नशे का सेवन कर वाहन चलाता नहीं पाया गया वाहन में सवार यात्रियों को भी वाहन में चढ़ने एवं उतरने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया तथा चालक / परिचालक को भी सवारियों को वाहन मार्ग के किनारे रोककर सुरक्षित तरीके से चढ़ाने व उतारने के निर्देश दिये गये।. इसके अतिरिक्त चालक/परिचालकों को यह भी निर्देश दिये गये कि वे यात्रियों से सद्व्यवहार रखें। बच्चों, बुजर्गों एवं महिलाओं का विशेष ध्यान रखे।
More Stories
मुज़फ्फरनगर की भोपा पुलिस ने दुराचारी हसन अली को किया गिरफ्तार, मेहंदी लगवाने गई नाबालिक लड़की के साथ कार मे दिया था बलात्कार की घटना को अंजाम !
देहरादून की डोईवाला पुलिस ने किया नशे पर कड़ा प्रहार, उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक नशे के सौदागर को किया गिरफ्तार, आरोपी के पास से भारी मात्रा मे अवैध नशा किया बरामद !
जन संघर्ष मोर्चा की मेहनत ने दिखाया रंग, पशुपालकों को चिकित्सालय में मिली अल्ट्रासाउंड/ एक्स-रे की सुविधा, रेडियोलॉजिस्ट और लैब टेक्नीशियन न होने की वजह मशीनें फांक रही थी धूल !