September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

आरटीओ देहरादून ने केन्द्रीय विद्यालय मे लगाई सडक सुरक्षा की पाठशाला, छात्र छात्राओ को बताये सुरक्षित यात्रा के उपाय,सडक दुर्घटना मे घायलो की मदद कर अच्छे नागरिक बनने कि दिलाई शपथ।

आज का नवयुवा आने वाले समय का भविष्य है आज के समय मे हर घर परिवार मे बच्चो की संख्या सीमित पाई जाती है लेकिन आज का युवा होता बालक जानकारी के अभाव मे गलत तरीके और आधी अधुरी जानकारी के चलते वाहन चलाकर खुद को तो चोटिल कर ही लेता है दूसरो को भी नुकसान पहुचा देता है कभी कभी तो वाहन चलाने मे हुई छोटी सी चूक परिजनो के लिए उम्र भर ना भरवने वाला जख्म दे देती है

इसी मंशा के चलते आज आर टी ओ देहरादून ने केंद्रीय विद्यालय, हाथीबड़कला देहरादून में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम में शैलेश तिवारी आर टी ओ, (प्रवर्तन) ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन की जानकारी दी गई। उनके द्वारा दुपहिया वाहन में हेलमेट और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट की उपयोगिता के बच्चो को विस्तार से समझाया गया और छात्र-छात्राओं से अपील की गई कि वे दुर्घटना के घायलों की मदद करें और एक अच्छा नागरिक बने इसी कडी मे सुनील शर्मा आर टी ओ द्वारा छात्र-छात्राओं को अपना कार्य समय से करने व समय का पाबंद होने की सलाह दी गई। उन्होंने ओवर स्पीड न करने व अपने अमूल्य जीवन के साथ सभी के जीवन का भी ध्यान रखने का संदेश दिया जिससे देश प्रगति करता रहे।


इस अवसर पर श्रीमती श्वेता रौथाण परिवहन कर अधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं के मध्य एक सड़क सुरक्षा क्विज का भी आयोजन किया गया जिसमें सही उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाने हेतु उनके मध्य एक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें तीन वर्ग बनाए गए थे जूनियर वर्ग कक्षा 6से 8 तक मध्यम वर्ग कक्षा 9 व 10 एवं सीनियर वर्ग कक्षा 11 व 12 जिसमें हर वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्राओं छात्र-छात्राओं को आरटीओ द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

इस अवसर पर उमेश्वर सिंह रावत (पी एल वी रोड़ सेफ्टी, श्रीमती तारा राना (कला शिक्षिका), मनीष कुमार (संगीत शिक्षक) और उपस्थित अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। अंत में विद्यालय की उप प्राचार्या द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

You may have missed

Share