September 9, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रूडकी पुलिस को मिली नशे के खिलाफ बडी सफ़लता,39700 नशीली गोलियो के साथ पंजाब के 2 और देवबंद का1 अभियुक्त किया गिरफ्तार,

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025″* को सफल बनाकर समाज को नशे की दूर रखने के लिए एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा जनपद के सभी अधिनस्थ को दिए गए निर्देशों पर काम करते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा किए जा रहे जतन के बीच पुलिस टीम ने दिनांक 10.03.2023 को बड़ी सफलता हासिल करते हुए नशीली दवाओं की खेप के साथ 03 अभियुक्तों को दबोचने में सफलता हासिल की।

गलत काम करके समाज की फिजा खराब करने वालों को स्पष्ट एवं कड़ा संदेश देते हुए पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रात्रि में पनियाला रोड लाठर देवा मार्ग से तीन अभियुक्तों से दो बैग, कुल 39700 अवैध Tramadol Hydrochloride Tablet 100 एमजी तथा इलैक्ट्रॉनिक तराजू बरामद कर कोतवाली गंगनहर पर मु0अ0सं0 145/2023 धारा 8/22 NDPS ACT दर्ज किया गया। मुख्य सप्लायर को खोजने के भी प्रयास जारी हैं।

*नाम पता अभियुक्त*
*1-* अर्जुन पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर कोतवाली देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
*2-* कुलवंत सिंह गुरदीप सिंह ग्राम चीमाखुड़ी थाना सेरी हरगोविंदपुर जिला गुरदासपुर पंजाब
*3-* निशांत पुत्र कुलवंत सिंह निवासी उपरोक्त

*बरामद माल*
(1) 39700 अवैध TRAMADOL HYDROCHLORIDE Tablet
(2) 1 इलेक्ट्रॉनिक तराजू व दो बैग

*पुलिस टीम*
(1) SHO गंगनहर ऐश्वर्या पाल
(2) SSI रणजीत सिंह खनेडा
(3) SI प्रदीप कुमार
(4) SI नवीन कुमार
(5) HC इसरार अली
(6) C. ब्रजकिशोर
(7) C. विनोद सिंह बर्तवाल
(8) C. बलवीर सिंह चौहान

You may have missed

Share