December 8, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रूड़की पुलिस ने पकडा एक तमंचे बाज,कीसी बडी घटना को देने का था इरादा, गंगनहर पुलिस ने फेर दिया मंसूबो पर पानी।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

त्यौहारी सीजन को लेकर पुलिस ने जगह जगह सघन चैकिंग अभियान चलाया हुआ है जिसके चलते पुलिस आने जाने वालो पर पैनी नजर रख रही है इसी मुस्तदी के चलते गंगनहर पुलिस ने पुरानी तहसील तिराहे से अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर ओवैस पुत्र फुरकान को अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस के साथ घूमते हुए पकड़ा गया जो इस तमंचे के दम पर कीसी घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते सफल नही हो सका फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अवैध असलाह रखने के जुर्म मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1- ओवैस पुत्र फुरकान निवासी मकान नंबर 132 नकली चाय वाली गली पुरानी तहसील कोतवाली गंगनहर रुड़की

*बरामदगी*
01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस

*पुलिस टीम*

1- प्रभारी निरीक्षक श्री बीएल भारती
2- वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज शर्मा
3- उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट प्रभारी चौकी तहसील
2- कांस्टेबल राकेश राणा

You may have missed

Share