कालसी क्षेत्र मे पडौसी राज्यो से आकर मजदूरी और काम करने आने वाले लडके अपराधिक गतिविधियो मे लिप्त पाये जा रहे है जबसे इनका आगमन उत्तराखंड मे हुआ तब से अपराध का ग्राफ बढ गया भले ही पुलिस लांख सत्यापन का दावा करले लेकिन इन शोहदो और अपराधियो पर इसका कोई फर्क धरातल पर दिखाई कम ही दिखता है ताजा मामला कालसी मे दिखा जब पुलिस का गश्ती दल गश्त करते हुए कोटी रोड पहुंचा तो यहां पर सूचना मिली कि एक लड़का सड़क सरेआम महिलाओं को देखकर अश्लील फब्तियां कस रहा हैं, इस सूचना पर पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा छुपते छुपाते उस लड़के को देखा कि कुछ देर बाद एक लड़की जैसे ही उनके पास से निकली तो उनको देखकर यह लड़का अश्लील फब्तियां कसने लगे जिससे उस लड़की को क्षोभ उत्पन हुआ तभी पुलिस कर्मचारियों द्वारा तेजी से दोड़कर उसका पीछा कर वही मौके पर गिरफ्तार किया गया। यदि उसको गिरफ्तार नहीं किया जाता तो अवश्य ही कोई संगीन घटना घटित कर सकता था, जिनको थाने लाकर इनके विरुद्ध अंतर्गत धारा 294 आईपीसी मैं अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को जमानत के अधिकार से अवगत कराया गया है, अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जाएगा।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
——————————————
वादिल पुत्र स्व0 अब्दुल हमीद नि0 शाहपुरा पोस्ट बरौली थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश उम्र 23
More Stories
उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा 2025: पौड़ी पुलिस की मुस्तैदी के बीच परीक्षा शांति व निष्पक्षता के साथ हो रही संपादित, परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस कर रही सभी परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग !
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई