August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पीलीभीत से सेलाकुई आकर मजदूरी करने वाले रियाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार,नाबालिग लडकी के साथ बहला-फुसलाकर किया था बलात्कार,स्थानीय लोगो ने पुलिस के सत्यापन अभियान पर उठाये सवाल।

देहरादून के ओधोगिक क्षेत्र सेलाकुई मे एक आरोपी को नाबालिक से दुष्कर्म करने के जुर्म मे गिरफ्तार किया है पकडा गया आरोपी रियाज पीलीभीत उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो सेलाकुई मे रह कर मजदूरी का काम करता था पुलिस के अनुसार सेलाकुई थाने पर एक युवती द्वारा लेबर का कार्य करने वाले रियाज के द्वारा बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने संबंधी प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया, जिसके आधार पर थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0 30/24 धारा 323/354 (घ)/ 376(3)/भादवी तथा 5/6 पोक्सो अधिनियम बनाम रियाज पंजीकृत किया गया ।

मामले की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर थाना सेलाकुई पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 02/03/24 को धूलकोट तिराहे से अभियुक्त रियाज को गिरफ्तार किया गया लेकिन स्थानीय लोगो का आरोप है कि सेलाकुई क्षेत्र मे बाहरी प्रदेशो से आकर रहने वाले अल्पसंख्यक समाज के लडको के चलते महिलाओ और लडकियो का सडक पर चलना दूभर हो गया है इतना ही नही स्थानीय लोगो ने पुलिस के सत्यापन अभियान पर भी प्रश्नचिन्ह लगा दिये है लोगो का कहना है कि अगर पुलिस ईमानदारी से सत्यापन अभियान चलाती तो क्षेत्र मे आये दिन अपराध सामने नही आते

*नाम पता अभियुक्त*

1- रियाज पुत्र फैयाज निवासी शेरपुर कस्बा थाना पूरनपुर, जिला पीलीभीत, उम्र 24 वर्ष

*पुलिस टीम*

1- उप निरीक्षक अनित कुमार
2- कांस्टेबल बृजेश
3- कांस्टेबल फरमान
4- कांस्टेबल नवीन कोहली, देहात (SOG)

You may have missed

Share